अक्सर हम सभी बॉलीवुड सेलेब्स के लुक पर फिदा रहते हैं. हर कोई बॉलीवुड डीवाज के लुक्स को अपनाना चाहता है.आमतौर लड़कियां हीरोइन की ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) का राज जानना चाहती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड डीवाज़ द्वारा सबसे अधिक पहचाने जाने वाले फेशियल (Facials) के बारे में बताएंगे. खास बात ये है कि हाइड्रा फेशियल (Hydrafacial) के बहुत लाभ हैं, जिस कारण से इसकी मांग भी अधिक की जाती है. ये फेशियल तुरंत चमक बढ़ाने माना जाता है. कहते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स इसे एक महत्वपूर्ण फिल्म स्क्रीनिंग या किसी कार्यक्रम से ठीक पहले करवाती हैं. तो आइए जानते हैं क्या है ये
हाइड्रा फेशियल क्या है?
आपको बता दें कि हाइड्रा फेशियल एकमात्र हाइड्रा-डर्माब्रेशन प्रक्रिया होती है. यह आपके चेहरे के दौरान आपकी त्वचा के रंगरूप को बेहतर बनाता है.इसमें किसी माइक्रोडर्माब्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है. बता दें कि हाइड्रा फेशियल में 30 मिनट की अवधि में त्वचा को साफ करने की क्षमता होती है. इसके अंदर हाइड्रेट करने के लिए पेटेंट तकनीक शामिल. हाइड्रा फेशियल ममृत त्वचा कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने और हटाने के लिए पानी का उपयोग करती है. इसमें त्वचा को मॉइस्चराइज करने की क्षमता होती है और हाइड्राफेशियल को अन्य सभी त्वचा पुनरुत्थान प्रक्रियाओं से अलग करता है
हाइड्रा फेशियल के बाद चेहरे पर नमी लगभग एक सप्ताह तक बनी रहती है. बता गें कि यह फेशियल ट्रीटमेंट किसी भी उम्र में आप करवा सकते हैं. हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि इसको 25 की उम्र के बाद करवाना चाहिए. वैसे बता दें कि यह फेशियल ट्रीटमेंट कई चरणों में पूरा किया जाता है. इसमें वैक्यूम बेस्ड पेनलैस एक्सट्रेक्शन, हाइड्रेशन, क्लीनिंग, एक्सफोलिएशन और पोषक तत्वों का एक मिश्रण तैयार किया जाता है, जिसको एक के बाद एक करके फेस पर अप्लाई किया जाता है.
कैसे और कितने चरण में होता है पूरा
-हाइड्रा फेशियल के पहले स्टेप में एक्सफोलिएशन किया जाता है. जिसमें एक मशीन की मदद से चेहरे की स्किन के ऊपर के पुराने मेकअप, मृत त्वचा को पूरी तरह से हटाया जाता है. इसके बाद ग्लायकोलिक तथा सेलिसिलिक एसिड पील को फेस पर लगाते हैं. इसको लगाने से फेस पर मौजूद मुंहासे या निशान चले जाते हैं. बता दें कि पीलिंग से फेस की स्किन को नुकसान नहीं पहुंचता है.इसके बाद वैक्यूम एक्सट्रेक्शन के जरिए से चेहरे को साफ करके फेशियल किया जाता है. इसके करवाने से दिखेगा कि कितना ज्यादा कचरा फेस पर जमा होता है. आखिरी और चौथे स्टेप में सीरम के रूप में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य एसिड्स को त्वचा के अंदर पहुंचाया जाता है. इससे आपकी स्किन का लचीलापन और नमी बरकरार हो जाती है और फेस ग्लोइंग हो जाता है.