City Headlines

Home Uncategorized Banks FD Rate: एफडी पर सबसे अधिक कहां मिल रहा ब्याज, SBI और HDFC सहित 5 बैंकों के चेक करें रेट

Banks FD Rate: एफडी पर सबसे अधिक कहां मिल रहा ब्याज, SBI और HDFC सहित 5 बैंकों के चेक करें रेट

by

हाल में कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें (FD Interest Rate) बढ़ाई हैं. इनमें स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD Rate), आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के नाम शामिल हैं. एफडी में निवेश करने का मन बना रहे हों तो पहले इन बैंकों की दरें देख लें. एक दूसरे से तुलना कर लें, उसके बाद ही निवेश करना फायदेमंद होगा. ये सभी बैंक सीनियर सिटीजन की एफडी (Senior Citizen FD Rates) पर सामान्य जमाकर्ता से अधिक ब्याज दे रहे हैं. अधिकतर बैंकों ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक शामिल हैं.

एफडी का रिटर्न मुख्य रूप से दो बातों पर निर्भर करता है. निवेश की राशि और निवेश की अवधि. यानी कितना पैसा कितने महीने या साल के लिए जमा किया जा रहा है, उसी आधार पर ग्राहक को रिटर्न कम या ज्यादा मिलता है. बैंक अपने हिसाब से जमा राशि पर ब्याज दरों का ऐलान करते हैं. इसलिए कहीं भी निवेश से पहले इसकी तुलना कर लें. आइए यहां हम एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के एफडी रेट देख लेते हैं.

स्टेट बैंक की ब्याज दरें

स्टेट बैंक की एफडी पर 7 दिनों से 10 साल के बीच सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को इन जमाओं पर 3.4% से 6.30% तक ब्याज मिल रहा है. सामान्य जमाकर्ताओं से सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है. ये दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं.

एचडीएफसी बैंक की दरें

प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ से कम जमा राशि की कुछ एफडी की दरें बढ़ाई हैं. यह बढ़ोतरी कुछ अवधि वाली एफडी के लिए लागू है. नई दरें 6 अप्रैल 2022 से लागू हैं. एचडीएफसी बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर सामान्य जमाकर्ता को 2.50 परसेंट से 5.60 परसेंट तक ब्याज दे रहा है.

कोटक महिंद्रा बैंक की दरें

कोटक महिंद्रा बैंक ने अलग-अलग अवधि की 2 करोड़ से कम की एफडी की दरें बढ़ाई हैं. नई दरें 12 अप्रैल 2022 से प्रभावी हैं. नई बढ़ोतरी के बाद 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 2.50 परसेंट से 5.60 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा की दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च महीने से एफडी दरें बढ़ाई हैं. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ से कम की जमा राशि के लिए हुई है. नई दरें देखें तो 7 दिन से 10 साल की एफडी पर सामान्य जमाकर्ता को 2.80 से 5.55 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक की दरें

प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी अन्य बैंकों की तरह एफडी रेट बढ़ाए हैं. 7 दिन से 10 वर्ष की एफडी पर सामान्य जमाकर्ता को 2.50 परसेंट से 5.60 परसेंट तक ब्याज दिया जा रहा है. आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें 20 जनवरी 2022 से लागू हैं.

Leave a Comment