City Headlines

Home Uncategorized Bajaj Finance का चौथी तिमाही में मुनाफा 80 प्रतिशत बढ़ा, NII में 30 प्रतिशत की बढ़त

Bajaj Finance का चौथी तिमाही में मुनाफा 80 प्रतिशत बढ़ा, NII में 30 प्रतिशत की बढ़त

by

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे (Quarterly Results) जारी कर दिये हैं. कंपनी के मुताबिक उसने वित्त वर्ष के लिये अब तक का सबसे अधिक कंसोलिडेटेड मुनाफा (Profit) दर्ज किया है. आज जारी हुए आंकड़ों के अनुसार एनबीएफसी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2400 करोड़ रुपये के पार निकल गया है. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम 30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक रही है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिये 20 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

बजाज फाइनेंस को मार्च तिमाही में 2,419.51 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जो कि पिछले साल की इसी महीने में हुए 1,346.64 करोड़ रुपये के मुनाफे से 79.67 प्रतिशत ज्यादा है.कंपनी के मुताबिक ये उसका अब तक का सर्वाधिक कंसोलिडेटेड मुनाफा है. वहीं पिछले पूरे वित्त वर्ष में कंपनी को 7,028 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जो कि कंपनी का पूरे साल के लिए रिकॉर्ड प्रॉफिट है. वहीं मार्च तिमाही में कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. नेट इंट्रेस्ट इनकम किसी बैंक या एनबीएफसी द्वारा बांटे कर्ज पर कमाए ब्याज और चुकाए गए ब्याज का अंतर होता है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख पहली जुलाई 2022 है.

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन

नतीजों के मुताबिक कंपनी के एसेट अंडर मैनेजमेंट 29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,97,452 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गये हैं. एनबीएफसी की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है, कंपनी के ग्रॉस एनपीए 1.6 प्रतिशत पर और नेट एनपीए 0.68 प्रतिशत पर हैं. एक साल पहले ये 1.79 प्रतिशत और 0.75 प्रतिशत पर थे.

Leave a Comment