City Headlines

Home Ayodhya अयोध्या में बागेश्वर बाबा से कंगना ने लिया आशीर्वाद

अयोध्या में बागेश्वर बाबा से कंगना ने लिया आशीर्वाद

by City Headline
Ayodhya, Ram Temple, Pran Pratistha Ceremony, God, Ram, Statue, PM, Modi, Bageshwar Dham, Kangana Ranaut, Film, Bollywood, Dhirendra Shastri, UP

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में एक्ट्रेस कंगना रनौत, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, सोनू निगम, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित समेत तमाम सितारे मौजूद थे। इसी तरह श्रीरविशंकर, बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मोरारी बापू भी मौजूद रहे। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद कंगना ने संतों से भी मुलाकात की।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात के बाद कंगना के एक पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है। इंस्टा स्टोरी में कंगना ने लिखा हैं, ‘मैं पहली बार गुरुजी से मिली, जो मुझसे छोटे थे। बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुझसे दस साल छोटे हैं। जैसे हम अपने छोटे भाई को गले लगाते हैं, मैं भी यही करना चाहती थी, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि कोई उम्र से गुरु नहीं बनता बल्कि कर्म से गुरु का सम्मान मिलता है। गुरुजी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जय बजरंग बली।”

अयोध्या में बॉलीवुड के सभी कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे। कार्यक्रम के बाद इन कलाकारों ने मंदिर परिसर में खूब सेल्फी लीं। माधुरी दीक्षित के पति की बॉलीवुड एक्टर्स के साथ ली गई एक सेल्फी भी चर्चा में आई। इस फोटो में सभी कलाकार काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।