City Headlines

Home Uncategorized Apple Event 2022: इस साल एप्पल करेगी नया धमाका, आईफोन 14 के साथ लॉन्च होंगे ये नए प्रोडक्ट्स!

Apple Event 2022: इस साल एप्पल करेगी नया धमाका, आईफोन 14 के साथ लॉन्च होंगे ये नए प्रोडक्ट्स!

by

Apple Event 2022: एप्पल हर साल की तरह इस साल भी एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. यह हर साल का एक बड़ा कार्यक्रम है और इस दौरान कंपनी आईफोन की नई सीरीज से पर्दा उठाती है, जिसका अधिकतर लोगों को इंतजार रहता है. एप्पल इस साल मैक लाइनअप पर फोकस करेगी और इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी न्यू आईफोन सीरीज यानी आईफोन 14 से पर्दा उठाएगी. इस साल कंपनी नई ऐप्पल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch 8) से भी पर्दा उठाने जा रही हैं, जिसमें बॉडी टैंपरेचर मांपने वाला सेंसर मिल सता है. इस साल इवेंट सितंबर में आयोजित होगा. कुल मिलाकर देखें तो इस साल कई हाई प्रोफाइल प्रोडक्ट दस्तक देंगे.

Apple Event 2022: इस साल के सेकेंड हाफ में लॉन्च होने वाले संभावित प्रोडक्ट

रिडिजाइन मैकबुक एयरः साल 2020 के आखिर में मैकबुक एयर से पर्दा उठाया गया था, जो लोगों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इस आइडिये के पीछे कंपनी एम 1 सिलिकन चिप की काबिलियत को दिखाना चाहती थी और अब कंपनी ने क्स्ट जनरेशन मैकबुक एयर को नए डिजाइन में पेश कर सकती है. पुराने की तुलना में लेटेस्ट वर्जन में बेहतर स्पीड भी प्राप्त होगी. लीक्स जानकारी के मुताबिक, न्यू मैकबुक एयर में यूनिफॉर्म लुक मिलेगा, जो 16 इंच के मैकबुक प्रो की तरह हो सकता है. यह प्रोडक्ट पतले व्हाइट बेजेल और मल्टीपल कलर्स में दस्तक दे सकता है. साथ ही इसमें एप्पल एम 2 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें एक नॉच भी हो सकती है.

Apple Event 2022: मैक बुक प्रो

एप्पल शायद ही कभी कभी अपने अपकमिंग प्रोडक्ट को टीज करता है, लेकिन इस बार कंपनी ने न्यू मैक प्रो की जानकारी शेयर की है. यह जानकारी कंपनी ने अपने मार्च के इवेंट में जानकारी दी थी. एप्पल एक न्यू मैक प्रो को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है और यह हाइ एंड डेस्कटॉप कंप्यूटर होगा. इसमें एम 1 अल्ट्रा चिप का इस्तेमाल किया जाएगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू मैक प्रो का साइज मैक प्रो से करीब आधा होगा.

Apple Event 2022: न्यू आईपैड प्रो

एप्पल इस साल न्यू आईपैड प्रो को लॉन्च करेगा, जिसे खासतौर से प्रो लेवल के यूजर्स के लिए तैयार किया जा सकता है. कंपनी इस बार डिजाइन से लेकर सॉफ्टवेयर तक कई बदलाव नजर आएंगे. एक लीक्स के मुताबिक, कंपनी इस बार वायरलेस चार्जिंग के अलावा रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी इस्तेमाल करेगी.

Leave a Comment