पिछले कुछ सालों में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है. जहां आमतौर पर भीषण गर्मी की शुरुआत मई महीने में होती थी, वहीं इस बार मार्च और अप्रैल महीने में ही प्रचंड गर्मी ने लोगों का घरों से बाहर निकलना ही दूभर कर दिया. भयंकर गर्मी की वजह से न सिर्फ गांवों में चापाकल ही सूख रहे हैं, बल्कि बड़ी-बड़ी नदियां भी सूखती और सिमटती जा रही हैं. ऐसे में न सिर्फ इंसानों को, बल्कि जंगल में रहने वाले जानवरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें पीने तक का पानी नहीं मिल रहा, तो फिर नहाने-धोने की तो बात ही छोड़ दीजिए. पानी के लिए दर-दर भटकते और अगर कहीं मिल जाए तो फिर मस्ती करते जानवरों के वीडियोज (Animals Videos) अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक झुंड कीचड़ भरे पानी में मस्ती करते नजर आ रहा है.
चूंकि पानी की कमी तो है ही, ऐसे में हाथियों को जितना ही पानी मिला, उतने में ही वो मस्त होकर मस्ती करने लगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटे से गड्ढे में बस थोड़ा सा ही पानी मौजूद है और वो भी कीचड़ से भरा, लेकिन हाथियों को उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. उन्हें जितना मिला है, उतने में ही मस्त हैं. कोई पानी के अंदर घुसकर अठखेलियां कर रहा है तो कोई अपनी सूंड में पानी भरकर ऊपर की ओर फुहारे मार रहा है. वहीं, एक हाथी तो कीचड़ में ही लेट गया है. अब बेचारे जानवर भी क्या करें. एक तो भयंकर गर्मी ने परेशान कर रखा है और ऊपर से पानी की कमी है सो अलग. ऐसे में बस थोड़े से पानी में ही हाथियों का झुंड गर्मी को मात देने में कोशिश में लगा हुआ है.
देखें वीडियो:
Some fun. This is how they are killing the heat !! pic.twitter.com/rcChYfWChy
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 2, 2022
दिल खुश कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ मस्ती. इस तरह वे गर्मी को मार रहे हैं’. महज 30 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 50 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं. किसी ने वीडियो को बहुत ही शानदार बताया है तो किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘गर्मी के दिनों ने जानवरों की सहूलियत के लिए कम से कम 5 किलोमीटर में छोटा सा तालाब बनाना चाहिए, जिसमें पानी रहे!’.