City Headlines

Home Uncategorized AMU Admission 2022: एएमयू में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित, जानें कब होगी कौन सी प्रवेश परीक्षा

AMU Admission 2022: एएमयू में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित, जानें कब होगी कौन सी प्रवेश परीक्षा

by

AMU Entrance Exam 2022: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, एएमयू यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट जारी कर दी है. एएमयू ने विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. जो भी स्टूडेंट्स यूजी-पीजी कोर्स में एएमयू में एडमिशन (AMU Admission 2022) लेना चाहते हैं, वे जारी तारीखों को देख सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चूकी है, आवेदन की आखिरी तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही आखिरी डेट की भी घोषणा कर दी जाएगी. एएमयू प्रवेश परीक्षा (AMU exam 2022) 2022 अलग-अलग दिनों में पेन-पेपर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. एएमयू प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर उपलब्ध है.

एएमयू प्रवेश परीक्षा 2022 के माध्यम से पेश किए जाने वाले कोर्स बीएससी, एमएससी, बीए, एमए, बीएफए, पीजी डिप्लोमा, बीकॉम, एमकॉम, बीटेक, बार्च, बीई, एमटेक, एमएससी, मार्च, डिप्लोमा, बीवीओसी, एमवॉक, बीए एलएलबी, एलएलएम, एमबीए , बीपीएड, बीएड, एमएड, एमएसडब्ल्यू, एमपीएड, पीएचडी है. उम्मीदवारों को एएमयू कोर्स में एडमिशन के लिए अलग से आवेदन करना होगा, यानी प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए एक आवेदन. इस बात का ध्यान रखें कि ये एंट्रेंस एग्जाम एएमयू के द्वारा किए जाएंगे. इन कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है.

सीयूईटी के आधार पर AMU एमडिशन

एएमयू BVoc, बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी 2022 स्कोर स्वीकार करने की बात कही गई है.सीयूईटी 2022 आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई है.एएमयू ने पहले फैसला किया था कि वह अपनी प्रवेश नीति पर बनाए रखने के लिए केवल कुछ ही कोर्स के लिए सीयूईटी स्कोर स्वीकार करेगा.

1.B.Voc. Production Technology, Polymer Coating Technology, Fashion Design Garment Technology

2.B.A (Hons) in Sanskrit

3.B.A (Hons) in Persian.

4.B.A (Hons) in Women Studies

5.B.A (Hons) in Hindi

6.B.Sc. Home Science

एंट्रेंस एग्जाम एग्जाम डेट

Course
Date
BSc in Agriculture
30th June 2022
BA courses
3rd July 2022
BSc in Life Science, and Science courses
3rd July 2022
BCom course
3rd July 2022
BEd courses
31st July 2022
BA LLB course
31st July 2022
BTech courses
31st July 2022
BArch course
31st July 2022
MBA and MSW course
4th July 2022
MA courses
30th June to 28th July 2022
MSc courses
30th June to 28th July 2022
MTech courses
6th to 26th July 2022

Leave a Comment