City Headlines

Home Uncategorized Amit Shah Bengal Visit: अमित शाह के बंगाल दौरे के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब आएंगे 5 मई को, जाएंगे तीन बीघा कॉरिडोर

Amit Shah Bengal Visit: अमित शाह के बंगाल दौरे के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब आएंगे 5 मई को, जाएंगे तीन बीघा कॉरिडोर

by

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल ( Amit Shah BengalVisit) के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री पहले चार मई को बंगाल दौरे पर आने वाले थे, लेकिन अब नए कार्यक्रम सूची के अनुसार वह पांच मई को बंगाल दौरे पर आएंगे. बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल जाएंगे. कोलकाता और सिलीगुड़ी में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी नेताओं के साथ रणनीति बनाएंगे. इसके साथ ही वह सीमा सुरक्षा बल (BSF) के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह बीएसएफ के कार्यक्रम के तहत हिंगलगंज जाएंगे और उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में तीन बीघा कॉरिडोर (Teen Bigha Corridor) का दौरा करेंगे. इस दौरान वह स्पीड बोड से भारत-बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा का निरीक्षण करेंगे.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह पहली बार बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में हार के एक साल के दौरान बंगाल बीजेपी में अंतकलह मचा हुआ है और बीजेपी के नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं और पार्टी नेतृत्व सुकांत मजूमदार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इस परिस्थिति में अमित शाह का बंगाल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना रहा है.

अब चार मई की जगह पांच मई को बंगाल आएंगे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन हुआ है. वह पहले चार मई को आने वाले थे, लेकिन अब वह पांच मई को बंगाल दौरे पर आएंगे. बंगाल दौरे के दौरान वह उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही सिलीगुड़ी में उनकी एक जनसभा है. वह लगभग तीन बजे सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह सरकारी कार्यक्रम के तहत हिंगलगंज जाएंगे और तीन बीघा कॉरिडोर भी जाएंगे. बता दें कि तीन बीघा कॉरिडोर भारत की जमीन का वो एक हिस्सा है जो दोनों देशों की सीमा पर है. इसे सितंबर 2011 में बांग्लादेश को लीज पर दिया गया है. इससे बांग्लादेश के दहग्राम-अंगरपोटा एनक्लेव को सीधे-सीधे जमीनी रास्ते से बांग्लादेश से जोड़ा जा सका है.

बीएसएफ के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, जाएंगे तीन बीघा कॉरिडोर

पांच मई को सबसे पहले उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज में सीमा सुरक्षा बल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद उत्तर 24 परगना के हरिदासपुर में भी वह बीएसएफ के कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. यहां एक संग्रहालय की आधारशिला शाह रखने वाले हैं. वहां से अमित शाह सीधे उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जाएंगे जहां सिलीगुड़ी में रेलवे इंस्टिट्यूट ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद दार्जिलिंग में विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी बैठक होनी है. इसके बाद वह कूचबिहार जाएंगे, जहां तीनबीघा कॉरिडोर में बीएसएफ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसी दिन दोपहर के समय वह कोलकाता लौट आएंगे जहां राज्य के शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ उनकी अहम सांगठनिक बैठक होनी है.

Leave a Comment