City Headlines

Home Business एचपीसीएल के नए निदेशक विपणन बने अमित गर्ग

एचपीसीएल के नए निदेशक विपणन बने अमित गर्ग

by Suyash

नई दिल्ल । अमित गर्ग को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीएसीए) का नया निदेशक (विपणन) बनाया गया है। अमित गर्ग इससे पहले भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में ही कार्यकारी निदेशक (विमानन) थे।
एचपीसीएल ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि अमित गर्ग हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निदेशक (विपणन) नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति 27 दिसंबर से प्रभावी होगी। इससे पहले गर्ग बीपीसीएल में कार्यकारी निदेशक (विमानन) के पद पर तैनात थे।
एचपीएसीए के नवनियुक्त निदेशक विपणन अमित गर्ग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रबंधन में स्नातकोत्तर किया है। अमित गर्ग के पास तेल और गैस क्षेत्र में 35 साल से अधिक कार्य का अनुभव है। गर्ग ने बीपीसीएल में सोर्सिंग, भंडारण, रसद और बिक्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
उल्लेखनीय है कि अमित गर्ग देश की सबसे बड़ी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर काम किया है। इसके अलावा वे बीपीसीएल और गेल (इंडिया) के एक संयुक्त उद्यम महाराष्ट्र नेचुरल गैस के नामित निदेशक के पद पर भी काम कर चुके हैं।