एंबर हर्ड (Amber Heard) और जॉनी डेप के बीच विवाद मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं. अब एंबर हर्ड ने बताया है कि जॉनी डेप ने उनके साथ पूर्व में कैसा सुलूक किया है. गुरुवार को एक्स हसबेंड जॉनी डेप (Johnny Depp) के खिलाफ अपनी गवाही देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि जॉनी डेप उनका यौन उत्पीड़न भी करते थे. एंबर ने ये बात कहते हुए सबको चौंका दिया (AMBER HEARD’S SHOCKING REVELATIONS ) कि जॉनी डेप ने बोतल से भी उनका यौन उत्पीड़न (Johnny Depp sexually assaulted Amber Heard) किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि ऐसा करने के बाद उन्हें धमकी दी गई कि वह टूटी हुई बोतल से उनका चेहरा खराब कर देंगे.
एंबर के खुलासे ने चौंकाया, डेप पर लगा गंभीर आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक एंबर हर्ड साल 2015 मार्च में हुए इस वाकया को बताते हुए रो पड़ी थीं. टेस्टीमॉनी के दूसरे दिन एक्ट्रेस ने इस बात को जगजाहिर किया. डेप ने सुनवाई में बताया था कि हर्ड बहस के दौरान बहुत हीआक्रामक हो जाती थीं, इस दौरान उन्होंने शराब की बोतल फेंककर उनकी उंगली को भी खून से लहुलुहान कर दिया था. लेकिन अब गुरुवार को हर्ड ने इस घटना का अलग ही ब्योरा पेश किया. उन्होंने कहा कि एंबर डेप से उनकी शराब की लत पर बहस कर रही थीं.अस दौरान डेप ने उन्हें बोतल से दूर रहने को कहा. एंबर ने कहा- ‘मैंने बोतल को छीन लिया और जमीन पर गिरा कर तोड़ दिया. इसके बाद उसे अचानक ही गुस्सा आ गया.’ एंबर ने कहा कि डेप ने एक दूसरी बोतल मेरी ओर फेंकी लेकिन मैं बच गई. एक्ट्रेस ने बताया कि ‘डेप न सोडा कैन्स, बीयर कैन्स एक के बाद एक कर मेरी ओर फेंके.’
कमजोर पड़ गईं एंबर, रोते हुए बयां की आपबीती
एंबर इस दौरान कमजोर पड़ गईं और रोने लगीं. तब उन्होंने बताया कि डेप ने उनका नाइटगाउन तक फाड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस का बोतल से यौन उत्पीड़न किया था. ऐम्बर ने बताया, ‘जॉनी ने मेरे अंदर बोतल डाल दी थी.’ वह इस दौरान लगातार मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था.’ हर्ड ने बताया कि जैसे तैसे उन्होंने उस दिन खुद को डेप के चंगुल से छुड़ाया. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब अगली सुबह वह अपने कमरे से बाहर आईं तो उन्होंने देखा कि डेप ने अपनी उंगली से खून निकाल कर घर की दीवारों पर कई तरह के बेतुके मैसेज लिखे हुए थे. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह नहीं जानती कि डेप की उंगली कैसे कटी.