Amazon Sale 2022: ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आज सेल लाइव हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, समर स्पेशल सामान, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायसेंस और वॉशिंग मशीन तक शामिल हैं. इसमें डीएसएलआर कैमरा भी खरीद सकते हैं. इस सेल का नाम अमेजन समर सेल (Amazon Summer Sale) है. आईसीआईसीआई, कोटेक और आरबीएल बैंक के कार्ड की मदद से 10 प्रतिशत की एक्स्ट्रा सेविंग कर सकते हैं. इस सेल के दौरान कुछ प्रोडक्ट पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.
अगर आप सेल के दौरान नया इयरबड्स, टीडब्ल्यूएस और इयरफोन को खरीदना चाहते हैं तो अमेजन सेल के दौरान इसे 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. इस सेल के दौरान बोट, सोनी, स्कलकैंडी, जेबीएल, रियलमी, नॉइज, वनप्लस और कई ब्रांड मौजूद हैं.
अमेजन पर सेल के लिए एक माइक्रोपेज तैयार किया गया है. इस पेज पर कुछ ऑफर भी लिस्टेड हैं, जिन्हें हम बता देते हैं. समर एसेसिएंसल पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसमें कूलर, फैन, ग्लास और बोटल आदि को खरीद सकते हैं.
अमेजन एल्क्सा और गेम्स पर मिल रही है टॉप डील्स
अमेजन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, अमेजन ईको डॉट 4वीं जनरेशन का स्मार्ट स्पीकर्स मिलता है. इसमें फायर टीवी स्टिक लाइट भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन पर डिस्काउंट को भी लिस्टेड किया गया है.
ये खबर अपडेट हो रही है.