City Headlines

Home Uncategorized Actress Madhavi Mukherjee: बांग्ला अभिनेत्री माधवी मुखर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी

Actress Madhavi Mukherjee: बांग्ला अभिनेत्री माधवी मुखर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी

by

बांग्ला फिल्म की प्रसि्दध अभिनेत्री माधवी मुखर्जी ( Madhavi Mukherjee ) को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Woodlands Multispecialty Hospital) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि छह दिन दिन पहले माधवी मुखर्जी को 29 अप्रैल को सामान्य कमजोरी के साथ-साथ लगातार एनीमिया और अनियंत्रित मधुमेह की परेशानी के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. माधवी मुखर्जी को बुधवार को अस्पताल से रिलीज किया गया. अब उनका स्वास्थ्य बेहतर था. सत्यजीत रे (Satyajit Ray) की फिल्म चारुलता में चारु नामक एक गृहिणी का किरदार निभाने वाली माधवी मुखर्जी ने अपने शानदार अभिनय के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई थी.

वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, उम्र से संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं के लिए कुछ और परीक्षण तथा विशेषज्ञों की सलाह ली गई और स्वास्थ्य में सुधार के बाद बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

अस्पताल में जांच के दौरान पाया गया गॉल ब्लैडर स्टोन, होगी सर्जरी

वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया कि शारीरिक परीक्षण के दौरान गॉल ब्लैडर स्टोन पाया गया है. बाद में सुविधानुसार गॉल ब्लैडर स्टोन की सर्जरी की जाएगी. वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के जनरल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ विश्वजीत घोष दस्तीदार उनकी शारीरिक स्थिति पर लगातार निगरानी रखेंगे. ल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ माधवी मुखर्जी मौजूद थीं. उसी दिन से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सत्यजीत रे की पसंदीदी अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं माधवी मुखर्जी

प्रख्यात फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की पसंदीदा अभिनेत्रियों में शामिल रहीं माधवी मुखर्जी ने चारूलता सहित कई बंगाली फिल्मों में काम किया है. उन्होंने सौमित्र चटर्जी और उत्तम कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ भी काम किया है. मुखर्जी को फिल्म दीबरातरीर काब्या में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. हाल में एक महीने पहले उन्हें निर्देशक प्रमिता भौमिक द्वारा प्रभा नामक एक लघु फिल्म में शूटिंग करते देखा गया था. उन्हें हाल में भास्वर चटर्जी के एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. सीएम ममता बनर्जी ने अभिनेत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

Leave a Comment