City Headlines

Home Uncategorized AAP ने एक सर्वे का हवाला देकर बताया कौन सी पार्टी देश में कराती है दंगे? जनता ने दिया ये जवाब…

AAP ने एक सर्वे का हवाला देकर बताया कौन सी पार्टी देश में कराती है दंगे? जनता ने दिया ये जवाब…

by



आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने बुधवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की साढ़े 11 लाख जनता के बीच किए गए सर्वे में 90 फीसदी से ज़्यादा लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को गुंडई करने वाली पार्टी माना है (AAP Survey Report). मनीष सिसोदिया ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि देश भर में भाजपा की बढ़ती गुंडई को देखते हुए हमने 21 अप्रैल से सर्वे करवाया था, फोन, फिल्ड समेत तीन माध्यमों से सर्वे करावा था, तकरीबन साढे 11 लाख ( 1154231 ) लोगों के बीच सर्व किया गया था. 91 फीसदी लोगों ने कहा – BJP गुंडागर्दी और दंगे करवाती है. 8 फीसदी ने कांग्रेस और 1 फीसदी ने अन्य को कहा.

Leave a Comment