City Headlines

Home Uncategorized AAP का दावा- ‘11.50 लाख लोगों पर किए गए सर्वे में 91% ने BJP को बताया गुंडा पार्टी’; यहा पढ़ें लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले डिप्टी CM सिसोदिया

AAP का दावा- ‘11.50 लाख लोगों पर किए गए सर्वे में 91% ने BJP को बताया गुंडा पार्टी’; यहा पढ़ें लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले डिप्टी CM सिसोदिया

by

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia)ने बुधवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की 11.50 लाख जनता के बीच किए गए सर्वे में 91 फीसदी से ज्यादा लोगों ने भारतीय जनता पार्टी(BJP) को गुंडई करने वाली पार्टी माना है. मनीष सिसोदिया ने एक सर्वे (AAP Survey)का हवाला देते हुए कहा कि देश भर में बीजेपी की बढ़ती गुंडई (Gundai) को देखते हुए हमने 21 अप्रैल से सर्वे करवाया था. जो फोन, फील्ड समेत तीन माध्यमों से 11,54,231 लोगों पर सर्वे करावा गया था. मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये दिल्ली की जनता का सर्वे है, दो हफ्तों तक किया गया और जनता स्पष्ट रूप से समझती है कि बीजेपी गुंडई करती है.

दिल्ली के कुल 11,54,231 लोगों ने 3 सवालों के जवाब दिए. जिसमें सबसे पहला था कि कौन सी पार्टी देश भर में गुंडागर्दी और दंगे करवाती है? इसमें बीजेपी को 90 फीसदी लोगों ने गुंडागर्दी वाली पार्टी बताया है. वहीं, दूसरा सवाल था कि किस पार्टी में सबसे ज्यादा लफंगे, गुंडे और अनपढ़ लोग हैं? इसमें भी बीजेपी 89 फीसदी से आगे रही. तीसरा और आखिरी सवाल था कि किस पार्टी में सबसे ज्यादा शरीफ, पढ़े लिखे और ईमानदार लोग हैं? इसमें आम आदमी पार्टी ने 73 फीसदी के साथ बाजी मारी. इसपर मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि ये सर्वे बता रहे हैं कि बीजेपी को सिर्फ गुंडागर्दी करनी आती है, इसके अलावा इनको रोजगार, अस्पताल, शिक्षा और महंगाई पर कुछ भी करना नहीं आता है.

….ऐसे समझें सर्वे का हाल

1. कौन सी पार्टी देश भर में गुंडागर्दी और दंगे करवाती है?

बीजेपी – 91%
कांग्रेस – 8%
अन्य – 1%

2. किस पार्टी में सबसे ज़्यादा लफंगे, गुंडे और अनपढ़ लोग हैं?

बीजेपी – 89%
कांग्रेस – 5 %
आप – 2%
अन्य – 4%

3. किस पार्टी में सबसे ज़्यादा शरीफ, पढ़े लिखे और ईमानदार लोग हैं?

आप – 73%
कांग्रेस – 15%
बीजेपी – 10%
अन्य – 2%

आज से निर्माण मजदूरों के लिए फ्री बस सेवा शुरू

मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए बस पास दिया गया है 10 लाख मजदूरों को इसका फायदा मिलेगा महिलाओं के लिए पहले से ही बसों में सफर मुफ्त है

MCD की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर क्या बोले मनीष सिसोदिया

दिल्ली में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के लिए बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए मनीष सिसोदिया ने MCD की बुलडोजर कारवाई पर बोले कि यह हमने पहले ही कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने 17 साल में खूब पैसे खा-खा कर यह जो बुलडोजर चला रहे हैं, यह भी बीजेपी की गुंडई का नतीजा है. पहले तो पैसे ले लेकर खूब रेडी पटरी लगवाई और अब बुलडोजर चलवा रहे हैं. पहले उन नेताओं के घरों व दफ्तरों पर बुलडोजर चलवाएं, जिन्होंने अवैध तरीके से रकम ले लेकर दिया है.

दिल्ली में लाउडस्पीकर हटाने की मांग पर

दिल्ली में भी लाउडस्पीकर का मामला गरमाने और बीजेपी नेता की कार्रवाई की मांग को लेकर मनीष सिसोदिया ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वाले शायद भूल गए हैं कि पुलिस उनके पास है, वे पुलिस हमको दे दे तो हम फैसला ले लेंगे. इस मामले में भी गुंडई से फैसला क्यों नहीं लेते? पुलिस जिसके पास में है, वह बताएं कि वह क्या चाहते हैं,राजनीतिक नौटंकी क्यों करते हैं?

Leave a Comment