City Headlines

Home Entertainment लॉकअप ने चमकाई स्टैंडअप कॉमेडियन की किस्मत, बन सकते हैं KKK-12 का हिस्सा

लॉकअप ने चमकाई स्टैंडअप कॉमेडियन की किस्मत, बन सकते हैं KKK-12 का हिस्सा

by City Headline

कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया जा रहा शो लॉकअप चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही इस शो को अपने फैंस का जबरदस्त सपोर्ट भी मिल रहा है। इस शो के जरिए कई सितारों को भी अपने फैंस का दिल जीतने का मौका मिला है। अपने अलग अंदाज और कंटेस्टेंट के जरिए लोगों को शो में जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।

इस शो में कई पॉपुलर और कई सोशल मीडिया स्टार को भी मौका मिला है। हांलाकि स्टैंडअप कॉमेडियन और कॉन्ट्रोवर्शियल स्टार मुनव्वर फारूकी इस शो के सबसे पॉपुलर कैदी हैं। साथ ही उन्हें इस शो में फैस का भी खूब सपोर्ट मिल रहा है। फैंस लॉकअप का मास्टरमाइंड मुनव्वर फारूकी को मान रहे हैं। मुनव्वर भी इस शो में अपना बेस्ट दे रहे हैं।

मुनव्वर अपनी पॉपुलैरिटी को कायम रखते हुए अभी भी शो में मौजूद हैं। हाल ही उन्होंने अपनी मां से जुड़ा राज सभी के सामने खोला था। जिसके बाद शों की होस्ट कंगना रनौत की भी आंखें नम हो गई थी। मुनव्वर और अंजली अरोरा की केमेस्ट्री को भी खूब सारा प्यार मिल रहा है। मजाकिया मिजाज शो और दमदार पर्सनैलिटी के चलते यह शो एंटरटेनमेंट लेवल को बूस्ट कर रहा है।

अगर खबरों की मानें तो मुनव्वर फारूकी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें अन्य शो भी मिलने शुरू हो गए है। ऐसे में एक खबर सामने आ रही है कि उन्हें रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए अप्रोच किया गया है। रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर भी फैंस के बीच में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में यह शो मुनव्वर फारूकी के करियर में चार चांद लगा सकता है।

आपको बता दें कि शो लॉकअप में करनवीर बोहरा, पूनम पांडे, पायल रोहतागी, अंजली अरोरा, निशा रावल, बबीता फोगाट, शिवम शर्मा, सारा खान जैसे कई और भी सेलेब्स हैं। इस शो की तुलना बिग-बॉस से की जा रही थी लेकिन अपनी पॉपुलैरिटी के चलते लॉकअप ने बिग-बॉस जैसे शो को पीछे छोड़ दिया है। अगर बात करें रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी तो इसमें भी कई हर साल सेलेब्स अपने स्टंट से अपने फैंस का दिल जीतते है।

Leave a Comment