City Headlines

Home » ब्राजील में बड़ा विमान हादसे में 62 लोगों की मौत

ब्राजील में बड़ा विमान हादसे में 62 लोगों की मौत

by karishma ganguly

ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबोन्यूज ने बताया कि 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत की खबर है। दुर्घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ब्राजील के साओ पाउलो के पास 62 लोगों को ले जा रहा एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई ।

Read Also-PM मोदी वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा, Rahul Gandhi ने PM को कही ये बात…

विन्हेडो के पास वैलिनहोस शहर के अधिकारियों ने कहा कि,” कोई भी जीवित नहीं बचा है और स्थानीय कॉन्डोमिनियम परिसर में एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है।” हालांकि, घर में किसी के घायल होने की खबर नहीं है…. एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित ATR-72 विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था, साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.