हर दिन देश और दुनिया में हर दिन कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दिनभर की सुर्खियां (Top Latest News) बनती हैं. टीवी से लेकर इंटरनेट तक दिनभर चल रही खबरों की भीड़ में कई ऐसी अहम खबरें होती हैं, जो हमसे मिस हो जाती हैं और हम कई बार महत्वपूर्ण घटनाक्रम (Latest News)के बारे में नहीं जान पाते. Today Top 5 में यहां हम एक साथ बता रहे हैं दिनभर की ऐसी ही पांच अहम खबरें, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. खबरों के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप पूरी खबर भी पढ़ सकते हैं.
Tajinder Bagga: सुबह पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोपहर में हरियाणा पुलिस ने रोकी गाड़ी, शाम में वापस ले आई दिल्ली पुलिस
पंजाब पुलिस ने पिछले महीने मोहाली में दर्ज किए गए एक मामले में बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार की सुबह दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. पंजाब पुलिस उन्हें लेकर मोहाली जा रही थी कि कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने गाड़ी रोक दी. इधर दिल्ली के जनकपुरी में पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया. करीब 7 घंटे तक चले सियासी ड्रामे के बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर वापस आ गई. बता दें कि बग्गा पर भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं. पंजाब पुलिस ने मोहाली में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर बग्गा के खिलाफ यह मामला दर्ज किया था.
क्लिक कर पढ़ें अब तक की हर अपडेट
Corona Update: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में मिले 1656 नए केस, संक्रमण दर 4.98 फीसदी हुई
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1656 नए मामले (Delhi Corona Update) सामने आए. राहत की बात यह रही की कोरोना से एक भी मरीज की मौत नही हुई. पिछले 24 घंटे में 1306 मरीज ठीक हुए हैं. ताजा मामले सामने आने के सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार से ज्यादा हो गई है. 9 फरवरी के बाद से यह सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या है. 9 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या 6304 थी. प्रदेश में गुरुवार को 1656 ताजा मामले मिले हैं. 4 फरवरी के बाद से यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है. 4 फरवरी को 2272 नए मामले सामने आए थे.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Power Crisis: सरकार ने स्वीकारा संकट, 13 पावर प्लांट्स को दिया निर्देश- जरूरत का 10 फीसदी कोयला आयात करें
केंद्र सरकार ने 13 आयातित कोयला आधारित पावर प्लांट्स कंपनियों को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में ऊर्जा मंत्रालय (Power Ministry) ने उनकी जरूरत का कम से कम 10 फीसदी कोयला आयात करने का निर्देश दिया है. मंत्रालय ने अपनी चिट्ठी में साफ तौर पर लिखा है कि मौजूदा समय में बिजली की मांग 20 फीसदी तक बढ़ी है और घरेलू कोयले की पूर्ति को बढ़ाया भी गया है. लेकिन मौजूदा मांग को पूरा करने के लिए वह पर्याप्त नहीं है. मंत्रालय ने पावर जनरेशन कंपनियों को लिखी चिट्ठी में इस बात की आशंका जताई है कि आने वाले वक्त में हालात बहुत गंभीर हो सकते हैं. ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से पहली बार कोयला संकट को लेकर ये चेतावनी जारी की गई है.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
अमित शाह ने खारिज की बंगाल में धारा 355 या 356 लागू करने की मांग, बोले- BJP नेताओं को खुद लड़नी होगी लड़ाई
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah Bengal Visit) ने राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था के मद्देनजर बंगाल बीजेपी के राज्य में धारा 355 या धारा 356 लागू करने की मांग को पूरी तरह से खारिज कर दी. इसके साथ ही कहा कि बंगाल के नेताओं (Bengal BJP Leaders) को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी. किसी भी निर्वाचित सरकार (Mamata Banerjee Government) को इस तरह से हटाया नहीं जा सकता है. उन्होंने साफ कहा कि संगठन को मजबूत करना होगा और खुद को विधानसभा चुनाव 2026 के लिए तैयार करना होगा. अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में अमित शाह ने साफ कहा कि बंगाल में पार्टी को खुद ही अपनी लड़ाई लड़नी होगी. केंद्रीय नेतृत्व उनके पास है.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए साख बचाने की लड़ाई, गुजरात टाइटंस की नजर जीत पर… कौन मारेगा बाजी?
आईपीएल 2022 के आज गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से है. गुजरात की टीम की नजर दो अंक हासिल करके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने पर है. वहीं दूसरी ओर पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस वापसी के लिए बेताब है. मुंबई इंडियंस की बात की जाये तो वह तालिका में आखिरी स्थान पर है और लगातार आठ हार के बाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. फिलहाल मुंबई ने 13 ओवर्स में 3 विकेट खोकर 116 रन ठोंक डाले हैं.
क्लिक कर पढ़ें पूरी अपडेट