City Headlines

Home Uncategorized 5 लाख रुपए से शुरू होने वाली ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार, घर का हर सदस्य आसानी से चला सकेगा!

5 लाख रुपए से शुरू होने वाली ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार, घर का हर सदस्य आसानी से चला सकेगा!

by

भारत में मैनुअल की तुलना में ऑटोमेटिक कार (Automatic Transmission) कम खरीदी जाती हैं. लेकिन शहर के ट्रैफिक और बार बार क्लच के झंझट से बचने के लिए अब ऑटोमेटिक कार पसंद की जाने लगी हैं. शहर में ऐसी कार खरीदने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. जबकि यूरोप और अमेरिका (America) में ऑटोमेटिक कार खरीदने वाले काफी ज्यादा हैं. ऑटोमेटिक कार, मैनुअल से ज्यादा महंगी होती हैं. अगर आप भी कम बजट में ऑटोमेटिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसी लिस्ट जहां आपको मिलेंगी सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार (Cheapest Cars).

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो: मारुति की छोटे सेगमेंट की हैचबैक कारों में एस-प्रेसो शुमार है. ये मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों में से एक है. कार देखो डॉट कॉम के मुताबिक इस कार के ऑटोमेटिक वर्जन की एक्सशोरूम कीमत 5.19 लाख है. एस-प्रेसो VXI Opt में मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 21.7 किमी प्रति लीटर है.
रेनो क्विड: रेनो के कार पोर्टफोलियो में हर सेगमेंट की कार है. रेनो की स्मॉल कार क्विड सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. क्विड का ऑटोमेटिक वर्जन 1.0 RXT AMT है. इस की एक्सशोरूम कीमत 5.61 लाख रुपए तय की गई है.
हुंडई सेंट्रो: हुंडई की सेंट्रो सबसे पुरानी कारों में से एक है. इस कार ने भारत में कंपनी को स्थापित किया था. हुंडई सेंट्रो में स्पोर्ट्स AMT वर्जन मिलता है. इस वर्जन की एक्सशोरूम कीमत 599,990 रुपए है.
वैगनआर VXI AT: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति की वैगनआर है. वैगनआर में ऑटोमेटिक वर्जन भी आता है. ZXI AT वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 6.60 लाख रुपए है.
मारुति सेलेरियो VXI AMT: सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कारों में मारुति सेलेरियो का नंबर आता है. 998 सीसी की इस कार का ऑटोमेटिक वर्जन VXI मॉडल के तहत आता है. इस कार की एक्सशोरूम कीमत 6.24 लाख रुपए है.
टाटा टियागो: टियागो, टाटा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली छोटी कारों में से एक है. मैनुअल के साथ साथ ये कार ऑटोमेटिक वर्जन में भी आती है. इस ऑटोमेटिक वर्जन की शुरुआत 6,89,900 रुपए से होती है. इस मॉडल का नाम टाटा टियागो XZA है.

Leave a Comment