City Headlines

Home Uncategorized 5 रुपए के शेयर का कमाल, 2 साल में 1 लाख को बना दिया 22 लाख रुपए से ज्यादा

5 रुपए के शेयर का कमाल, 2 साल में 1 लाख को बना दिया 22 लाख रुपए से ज्यादा

by

कोविड-19 के बाद स्टॉक मार्केट (Stock Market) की तेजी में अच्छी संख्या में शेयरों ने अपने शेयर होल्डर्स को लगभग 2 वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. FY22 में भारतीय शेयर बाजार ने 190 से अधिक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stocks) दिए हैं जबकि FY22 की चौथी तिमाही में इसने लगभग 90 मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं. सिंधु ट्रेड लिंक्स (Sindhu Trade Links ) का शेयर भी उनमें से एक हैं, जिनसे मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. पिछले दो वर्षों मे यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.16 रुपए से बढ़कर 114.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. कोविड-19 के बाद शेयर बाजार की रैली में इसमें 2,120 फीसदी की तेजी आई है.

पिछले एक महीने से सिंधु ट्रेड के शेयर बिकवाली की चपेट में है. बाजार में कमजोरी के चलते इस दौरान में 4 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल स्टॉक में करीब 55 फीसदी का उछाल आया है. 2022 में स्टॉक लगभग 73 रुपए से बढ़कर 114.60 रुपए के भाव पर पहुंच गया है.

6 महीने में 150 फीसदी दिया रिटर्न

पिछले छह महीने में सिंधु ट्रेड लिंक का शेयर करीब 45 रुपए से चढ़कर 114.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान इसमें 150 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.59 रुपए से 114.60 रुपए तक बढ़ गया है. इस दौरान इसमें 1950 फीसदी का उछाल आया है.

दो वर्ष पहले 30 अप्रैल 2020 को बीएसई पर कंपनी के शेयर का भाव 5.16 रुपया था. 2 मई 2022 को शेयर की कीमत 114.60 रुपए रही. इस अवधि में शेयर में 2120 फीसदी की तेजी आई.

खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Comment