City Headlines

Home Uncategorized 5 मई: विदेश दौरे से लौटे पीएम मोदी, महंगाई की मार, जम्मू-कश्मीर का परिसीमन मंजूर… पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

5 मई: विदेश दौरे से लौटे पीएम मोदी, महंगाई की मार, जम्मू-कश्मीर का परिसीमन मंजूर… पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

by

हर दिन देश और दुनिया में हर दिन कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दिनभर की सुर्खियां (Top Latest News) बनती हैं. टीवी से लेकर इंटरनेट तक दिनभर चल रही खबरों की भीड़ में कई ऐसी अहम खबरें होती हैं, जो हमसे मिस हो जाती हैं और हम कई बार महत्वपूर्ण घटनाक्रम (Latest News)के बारे में नहीं जान पाते.Today Top 5में यहां हम एक साथ बता रहे हैं दिनभर की ऐसी ही पांच अहम खबरें, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. खबरों के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप पूरी खबर भी पढ़ सकते हैं.

बढ़ती महंगाई के बीच एक और झटका, अब साबुन-शैंपू के भी बढ़ गए दाम, कीमत में 15 फीसदी तक की हुई बढ़ोतरी

आम आदमी पर महंगाई की और मार पड़ी है. देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Uniliver) ने एक बार साबुन, शैंपू और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब आम लोगों के लिए नहाना-धोना भी महंगा हो गया है. एचयूएल ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम में 15 फीसदी तक का इजाफा किया है. इसके अलावा, कंपनी ने कॉफी, केचअप, टूथपेस्ट के भाव में 4 से 13 फीसदी तक की वृद्धि की है. इसी हफ्ते, HUL के सीईओ संजीव मेहता ने पाम ऑयल और क्रूड ऑयल में उछाल के कारण FMCG प्रोडक्ट्स में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर का परिसीमन मंजूर, कश्मीर में होंगी 47 विधानसभा सीटें तो जम्मू के खाते में 43 सीटें

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के चुनावी नक्शे को फिर से तैयार करने के लिए गठित परिसीमन आयोग ने आज गुरुवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपे जाने के बाद सरकार की ओर से इस संबंध में गजट पत्र भी प्रकाशित किया जा चुका है. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू संभाग में 43 सीटें जबकि कश्मीर घाटी में 47 विधानसभा सीटें (Jammu Kashmir Assembly seats) होंगी. साथ ही आयोग ने 16 सीट रिजर्व करने का सुझाव दिया था. कुल मिलाकर यहां पर 90 विधानसभा सीटें होंगी. इसके साथ ही लोकसभा सीटों की संख्या 5 की गई है. परिसीमन आयोग (delimitation commission) का कार्यकाल कल शुक्रवार को खत्म हो रहा है.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

विदेश दौरे से लौटते ही एक्शन में PM मोदी, हीटवेव और माॅनसून की तैयारियों पर की समीक्षा बैठक

यूरोप के तीन देशों की यात्रा से वापस लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वापस से काम पर लग गए. गुरुवार को उन्होंने हीटवेव प्रबंधन और मानसून की तैयारियों (Heatwave management and Monsoon preparedness) की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में पारा तेजी के साथ बढ़ रहा है और कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में बुधवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश के चलते हालांकि लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत भी मिली.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

प्रशांत किशोर अभी पार्टी नहीं बनाएंगे, पहले पदयात्रा कर जानेंगे बिहार का मूड, फिर करेंगे फैसला

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor ) ने पटना में मीडिया से बातचीत की और कहा कि वह अभी नई पार्टी का निर्माण नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं आज नई पार्टी की घोषणा नहीं करूंगा, पहले बिहार में समाज के हर वर्ग से चर्चा करूंगा अगर नई पार्टी की जरूरत पड़ी तब पार्टी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि वो 17-18 हजार लोगों से पहले बात करेंगे. इन 17-18 हजार लोगों को उन्होने और उनकी टीम ने चिन्हित किया है. ये लोग हर वर्ग, हर तबके के लोग हैं. इनसे मिलने और उनकी राय जानने का काम अगस्त-सितंबर तक पूरा हो जाएगा.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का सनराइजर्स से सामना, पंत की तूफानी पारी का अंत, हैदराबाद को तीसरी सफलता

आईपीएल 2022 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स से चल रहा है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली को नौ मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा है जिससे उसके प्रदर्शन और टीम संयोजन पर सवाल उठने लग गये हैं. सनराइजर्स के गेंदबाजों ने अब तक अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है और वे अपनी टीम के अंकों को 10 से 12 पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव (17 विकेट) और खलील अहमद (11) विकेट को छोड़कर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. मुस्ताफिजुर रहमान टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये हैं.
क्लिक कर पढ़ें पूरी अपडेट

Leave a Comment