City Headlines

Home Ayodhya 5 मई को सीतापुर आएंगे पीएम मोदी, शाम को अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो

5 मई को सीतापुर आएंगे पीएम मोदी, शाम को अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो

by Nikhil

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 मई का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वह दिन में सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम को अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद रोड शो निकालेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित 5 मई की जनसभा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से दोपहर 12.50 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

वहां से दोपहर 1.40 बजे एमआई- 17 हेलीकॉप्टर से उड़कर दोपहर 2.35 बजे इटावा जनपद के ढाकपुरा हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां जनसभा को संबोधित करने के बाद 3.30 बजे हरगांव के लिए रवाना होंगे। उनका हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल के पास शाम 4.35 बजे उतरेगा। वह हेलीपैड से हरगांव चीनी मिल की लैगून फील्ड में बने मुख्य मंच तक अपनी फ्लीट से सड़क मार्ग से 4.45 बजे पहुंचेंगे।

पीएम मोदी शाम 4.45 बजे से 5.25 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 5.30 बजे हेलीपैड से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। वह शाम 6.40 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। जहां वह रामलला के दर्शन पूजन संग रोड शो करेंगे।