City Headlines

Home Uncategorized 4 मई: कर्ज लेना हुआ और महंगा, धोनी ने बनाया नया रिकॉर्ड और पहले ही दिन LIC के IPO को मिली बंपर ओपनिंग

4 मई: कर्ज लेना हुआ और महंगा, धोनी ने बनाया नया रिकॉर्ड और पहले ही दिन LIC के IPO को मिली बंपर ओपनिंग

by

हर दिन देश और दुनिया में हर दिन कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दिनभर की सुर्खियां (Top Latest News) बनती हैं. टीवी से लेकर इंटरनेट तक दिनभर चल रही खबरों की भीड़ में कई ऐसी अहम खबरें होती हैं, जो हमसे मिस हो जाती हैं और हम कई बारमहत्वपूर्ण घटनाक्रम(Latest News)के बारे में नहीं जान पाते. Today Top 5 में यहां हम एक साथ बता रहे हैं दिनभर की ऐसी ही पांच अहम खबरें, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. खबरों के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप पूरी खबर भी पढ़ सकते हैं.

RBI Repo Rate: आम आदमी को RBI ने दिया तगड़ा झटका, कड़क महंगाई के बीच अब EMI भी बढ़ेगी

Reverse Repo Rate 2022: देश में पिछले दो साल से जारी सस्ते कर्ज का दौर आज खत्म हो गया है. रिजर्व बैंक (RBI Repo Rate) ने आज रेपो दरों (Repo Rate Hike) में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. आज एक अप्रत्याशित कदम में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दांस ने अगली पॉलिसी समीक्षा से पहले ही दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया. रेपो दरों में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है और रेपो दर अब बढ़कर 4.4 प्रतिशत हो गई है. गवर्नर ने जानकारी दी कि बदलती परिस्थितियों को देखते हुए मई माह के शुरू होते ही एमपीसी की बैठक हुई, जिसमें दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया. पिछली पॉलिसी समीक्षा बैठक में ही रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई दर पर चिंता जताई थी. जिसके बाद संभावना बन गई थी कि रिजर्व बैंक अब ग्रोथ की जगह महंगाई (Inflation) को नियंत्रण में रखने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा. हालांकि महंगाई में तेज बढ़त को देखते हुए रिजर्व बैंक ने कदम उठाने के लिए अगली समीक्षा का इंतजार न करने का फैसला लिया . दरों में बढ़ोतरी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है. रिजर्व बैंक ने इसके साथ ही कैश रिजर्व रेश्यों में 50 बेस अंक की बढ़त का ऐलान किया है जो 21 मई से लागू होगा. बढ़त के बाद सीआरआर 4.50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.

क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

Russia Ukraine War: यूक्रेन के मारियुपोल थिएटर पर रूसी हमले को लेकर बड़ा दावा, 600 लोगों के मारे जाने के मिले सबूत

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले अब भी जारी है. रूसी सेना (Russia) की ओर से यूक्रेन के कई शहरों को लगातार निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक जोरदार हमला यूक्रेन के मारियुपोल शहर (Mariupol) के एक थिएटर पर 16 मार्च को किया गया था. इस थिएटर में बड़ी संख्या में लोग रूसी हमलों (Russian Attacks) से बचने के लिए शरण लिए हुए थे. अब इस हमले को लेकर नया दावा किया गया है. समाचार एजेंसी एपी ने कहा है कि इस हमले में 600 लोगों के मारे जाने के सबूत हाथ लगे हैं.

क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

हो गए MS Dhoni के 200 पूरे, RCB के खिलाफ मैदान पर उतरते ही बनाया रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी ने 200 पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम पर बुक कर लिया. है ना कमाल की बात. और, ये कमाल हुआ है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ. वो भी सबके चहेते धोनी के सिर्फ मैदान पर कदम रखने भर से. लेकिन, अगर आप सोच रहे हैं कि धोनी ने ये 200 दबे पांव पूरे किए हैं. तो फिर आप गलत हैं. इसके पीछे CSK फैंस का मचाया जबरदस्त शोर है. ना जाने कितने स्टेडियमों के कोने-कोने में बैठे पीली जर्सी वालों की गूंज है. धोनी के इस 200 के पीछे हल्ला पूरा मचा है. इस तरह का दोहरा शतक लगाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) IPL इतिहास के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं.

क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

खुशखबरी! LIC IPO में बाजार बंद होने के बावजूद लगा सकेंगे पैसे, पॉलिसी होल्डर्स का कोटा पहले ही दिन 100% भरा

LIC IPO Live Updates: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) को रिटेल निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिटेल निवेशकों को इसमें पैसा लगाने के लिए एक दिन अतिरिक्त मिले हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि LIC का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शनिवार को भी खुला रहेगा. यानी आप शनिवार को भी एलआईसी आईपीओ में पैसा लगा सकेंगे. देश के सबसे बड़े आईपीओ में रिटेल निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. आईपीओ 9 मई को बंद होगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 902-949 रुपए प्रति शेयर है. सरकार आईपीओ से 21,000 करोड़ रुपए जुटा सकती है.

क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

IMD Rain Alert: इन राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, हैदराबाद में बाढ़ जैसे हालात

देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी (Summer) रिकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भीषण लू (Heatwave) के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद समेत कई इलाकों में बुधवार को जोरदार बारिश (Rain) हुई है. इसके कारण हैदराबाद के कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव हो गया. इस बीच मौसम विभाग की ओर से मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया गया है.

Leave a Comment