हर दिन देश और दुनिया में हर दिन कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दिनभर की सुर्खियां (Top Latest News) बनती हैं. टीवी से लेकर इंटरनेट तक दिनभर चल रही खबरों की भीड़ में कई ऐसी अहम खबरें होती हैं, जो हमसे मिस हो जाती हैं और हम कई बारमहत्वपूर्ण घटनाक्रम(Latest News)के बारे में नहीं जान पाते. Today Top 5 में यहां हम एक साथ बता रहे हैं दिनभर की ऐसी ही पांच अहम खबरें, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. खबरों के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप पूरी खबर भी पढ़ सकते हैं.
डेनमार्क दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, PM फ्रेडरिक्सन के साथ कई मुद्दों पर हुई चर्चा, रूस-यूक्रेन से तत्काल युद्धविराम की अपील
जर्मनी के बाद डेनमार्क दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोपेनहेगन में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) से मुलाकात की और उनके आवास का दौरा किया. यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली डेनमार्क (Denmark) यात्रा है, जहां वह 3-4 को द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं में हिस्सा लेंगे. भारत (India) और डेनमार्क ने कोपेनहेगन में पीएम मोदी और डेनमार्क पीएम फ्रेडरिक्सन की मौजूदगी में लेटर ऑफ इंटेंट और MoUs का आदान-प्रदान किया.
जोधपुर फूंका जा रहा था और CM गहलोत गुलदस्ता लेने में बिजी थे, केंद्रीय मंत्री शेखावत की चेतावनी- मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो धरने पर बैठेंगे
राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर में ईद के मौके पर सुबह की नमाज के दौरान हुई झड़प के बाद सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इस घटना में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वह जोधपुर (Jodhpur Clash) के जालोरी गेट पर भारी विरोध प्रदर्शन करेंगे.बता दें कि नमाज के दौरान हुई झड़प के बाद जोधपुर के 10 इलाकों में माहौल काफी बिगड़ गया है. इन इलाकों में कर्फ्यू लग गया है. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री ने (Gajendra Shekhawat) कहा कि सुबह की नमाज के समय क्या हुआ कि इसके तुरंत बाद कारों में तोड़फोड़ की गई और घरों पर पथराव किया गया. उन्होंने कहा कि जोधपुर में महिलाओं का अपमान किया गया. पुलिस ने इस घटना को रोकने के लिए कोई पूर्व कदम नहीं उठाया.
राहुल के पब वाले वीडियो पर कांग्रेस का पलटवार, प्रकाश जावड़ेकर की शैम्पेन के साथ फोटो शेयर कर पूछा, Who is this?
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय नेपाल की अपनी निजी यात्रा पर गए हैं. इस बीच बीजेपी ने मंगलवार को उनका एक वीडियो शेयर कर उनपर निशाना साधा है. इस वीडियो में वह पब में दिख रहे हैं. इस पर कांग्रेस की ओर से भी राहुल गांधी के बचाव में बीजेपी (BJP) पर पलटवार किया गया है. कांग्रेस ने बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह शैम्पेन की बोतल खोलते नजर आ रहे हैं.
Weather Alert: मौसम का बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में अगले 4 दिन तक बरसेंगे बदरा
देशभर में गर्मी की तपन (Heatwave) से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. कई राज्यों में पारा 40 के पार चला गया है, जिससे भीषण गर्मी पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने सोमवार को बताया कि राजस्थान, महाराष्ट्र के विदर्भ और दिल्ली के आसपास के इलाकों में मौजूदा हीटवेव की स्थिति आज से समाप्त हो जाएगी. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि गुरुवार से उत्तर और मध्य भारत के अधिकांश हिस्से हीटवेव से फ्री हो जाएंगे. देश के कई राज्यों में अगले 4 दिन तक बारिश होगी.
Corona in india: देश में कम हुए कोरोना के एक्टिव केस, एक्सपर्ट्स ने कहा- पीक निकल गया है, अब संक्रमण के मामले घटते रहेंगे
देश में कोरोना (Corona) के एक्टिव मामलों (Corona Active cases) में कमी आ रही है. एक दिन पहले तक एक्टिव मरीजों की संख्या 19,500 थी, जो अब घटकर 13,137 रह गई है. पांच दिन बाद संक्रमण के नए मामलों में भी कमी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,568 नए केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले बीते पांच दिन से रोजाना 3 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे. पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) भी एक फीसदी से कम बना हुआ है. हालांकि, राजधानी दिल्ली (Delhi Covid) में मामलों में खास कमी नहीं आई है. यहां पिछले 24 घंटे में 1,076 नए मामले दर्ज किए गए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में कोरोना के मामलों के बढ़ने का सिलसिला अब थम गया है. आने वाले दिनों में केस कम होते रहेंगे.