City Headlines

Home Uncategorized 22 साल पहले लॉन्च हुई ये कार, आज भी है देश की सबसे ज्यादा पसंदीदा, एक महीने में बिक गईं हजारों यूनिट्स

22 साल पहले लॉन्च हुई ये कार, आज भी है देश की सबसे ज्यादा पसंदीदा, एक महीने में बिक गईं हजारों यूनिट्स

by

अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप कारों की लिस्ट (Top Selling cars) जारी हो गई है. भारत के कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का बोलबाला है. अप्रैल के महीने में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में मारुति की 7 गाड़ियां शुमार हैं. लेकिन यूनिट बिक्री के लिहाज से देखें तो बीते साल की तुलना में इस अप्रैल कार की यूनिट कम बिकीं हैं. टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में जो नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है, वो है MPV सेगमेंट की एर्टिगा का. जबकि टाटा की नेक्सॉन (Tata Nexon) टॉप 10 गाड़ियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज करने वाली कार बनी है. आइए जानते हैं कि वो कौन सी 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं, जिन्होंने अपनी जगह बनाई?

1. मारुति वैगनआर

अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहला नाम वैगनआर का है. अप्रैल के महीने में मारुति ने 17,766 यूनिट कार बेची हैं. पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल वैगनआर की बिक्री में मामूली सी 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. मार्च 2022 महीने की बात करें तो मारुति ने 24,634 वैगनआर कार बेची थीं.

2. मारुति एर्टिगा

सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरा नाम मारुति एर्टिगा का है. अप्रैल महीने में MPV सेगमेंट में एर्टिगा ने 14,889 यूनिट बेची थीं. पिछले साल अप्रैल से तुलना करें तो इस बार एर्टिगा की बिक्री में 70 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. बीते साल 2021 अप्रैल में मारुति ने कुल 7000 एर्टिगा बेची थीं. मार्च महीने में मारुति ने कुछ थोड़े बदलावों के साथ सुजुकी एर्टिगा को ऑफिशियल रि-लॉन्च किया था. इस कार की एक्सशोरूम कीमत 8.35 लाख रुपए है.

3. टाटा नेक्सॉन

इस लिस्ट में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा की नेक्सॉन है. टाटा की ये एसयूवी कार सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज करने वाली कार बनी है. टाटा ने अप्रैल महीने में नेक्सॉन की 13,471 यूनिट्स को बेचा. जो बीते साल अप्रैल की तुलना में 94 फीसदी ज्यादा है. 2021 अप्रैल में टाटा ने 6938 यूनिट्स को बेचा था.

4. हुंडई क्रेटा

सेमीकंडक्टर की चुनौतियों से उबरते हुए हुंडई की क्रेटा अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली चौथी कार बनी है. हुंडई ने क्रेटा की 12,651 यूनिट बेची हैं. हुंडई की इस 5 सीटर एसयूवी ने मार्च महीने की तुलना में 15 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.

5. मारुति विटारा ब्रेजा

मारुति की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का अच्छा प्रदर्शन जारी है. अपनी कैटेगरी की सबसे पुरानी कारों में से एक ब्रेजा को लगातार ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. मारुति ने अप्रैल के महीने में इस कार की 11764 यूनिट बेची हैं. जबकि मार्च के महीने में कंपनी ने 12439 यूनिट्स बेची थीं.

इस लिस्ट में छठवें नंबर पर मारुति इको, सातवें स्थान पर मारुति बलेनो, आठवें स्थान पर मारुति डिजायर, नौवें स्थान पर ऑल्टो और दसवें स्थान पर टाटा की नई मिनी एसयूवी पंच का नाम शामिल है. अप्रैल महीने में बिकने वाली टॉप 10 कारों में से सात कार अकेले मारुति की हैं.

Leave a Comment