City Headlines

Home Uncategorized 22 साल के शाहीन अफरीदी ने कही संन्यास की बात, साथी खिलाड़ी है वजह, जानिए ऐसा क्या हो गया?

22 साल के शाहीन अफरीदी ने कही संन्यास की बात, साथी खिलाड़ी है वजह, जानिए ऐसा क्या हो गया?

by

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस वक्त तीनों फॉर्मेट के बेस्ट गेंदबाज हैं. फिलहाल ये खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहा है और इसी दौरान शाहीन अफरीदी ने संन्यास की बात भी कह दी है. अरे चौंकिए नहीं. शाहीन अफरीदी ने ये बात मजाक ही मजाक में कही है. अफरीदी ने रिटायरमेंट की बात मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को गेंदबाजी करते हुए देखकर कही. दरअसल मोहम्मद रिजवान ससेक्स के लिए गेंदबाजी करते हुए दिखे. रिजवान (Mohammad Rizwan Bowling) ने डरहम के खिलाफ दो ओवर फेंके. ये मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था इसलिए रिजवान ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसी और को सौंपी और उन्हें कप्तान टॉम हेंस ने गेंदबाजी भी थमा दी.

रिजवान ने दो ओवर फेंके और उन्होंने कुल 5 रन दिए. रिजवान की गेंद स्विंग भी हो रही थी और एक बार तो गेंद ने विरोधी खिलाड़ी के बल्ले का बाहरी किनारा भी लिया. रिजवान को गेंदबाजी करते देख शाहीन अफरीदी ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘रिज्जी भाई अब क्या हम रिटायमेंट ले लें. ये आप क्या कर रहे हैं. कुछ हमारे लिए भी छोड़ दें.’

मोहम्मद रिजवान ने लिया बेहतरीन कैच

बता दें मोहम्मद रिजवान ने गेंदबाजी के अलावा स्लिप पर एक बेहतरीन कैच भी लपका. रिजवान स्लिप पोजिशन पर खड़े थे. बाएं हाथ के गेंदबाज रॉलिंस की गेंद पर डरहम के कप्तान स्कॉट बॉर्थविक के बल्ले का किनारा लगा. गेंद विकेटकीपर के पैड्स पर लगी और वो स्लिप की ओर गई. रिजवान की गेंद पर नजर थी और उन्होंने जबर्दस्त डाइव लगाकर कैच लपक लिया. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rizzi bhai, ab kya hum retirement le lain? Ye aap kya ker rahe hain?

Kuch hamare liye bhi chorh dain. @iMRizwanPak https://t.co/TLzKoggyT0

— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) May 1, 2022

This catch from @iMRizwanPak. #GOSBTS pic.twitter.com/uOdy7JJ2nr

— Sussex Cricket (@SussexCCC) May 1, 2022

ससेक्स के लिए छाए पुजारा और रिजवान

ससेक्स और डरहम का मैच ड्रॉ रहा लेकिन इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान और चेतेश्वर पुजारा ने कमाल बल्लेबाजी की. चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया. उनके बल्ले से 203 रन निकले. वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी 79 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.

Leave a Comment