City Headlines

Home » यूपी: मुरादाबाद में बूंदाबांदी से मौसम बदला

यूपी: मुरादाबाद में बूंदाबांदी से मौसम बदला

by Madhurendra
moradabad, drizzle, weather, atmosphere, cold, strong wind, shiver, warm clothes, coolness, up

मुरादाबाद। जनपद में शुक्रवार की सुबह दो घंटे की बूंदाबांदी से मौसम ने एकदम करवट बदल ली है। शहर का वातावरण ठंडा हो गया। बूंदाबांदी के साथ ही तेज हवा भी चलनी शुरू हो गई हैं। अचानक हुई बारिश से जनपद का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दो-दो डिग्री नीचे गिर गया।

शुक्रवार सुबह जनपद में सात बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई जो करीब नौ बजे तक जारी रही। इसके बाद भी आसमान में बादल छाए रहे और हल्की हवा चलती रही। राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह की बारिश के बाद जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आज रात्रि में और शनिवार को भी मुरादाबाद में बूंदाबांदी के आसार हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.