City Headlines

Home » यमुनानगर: जहरीली शराब कांड में अब तक सात की मौत

यमुनानगर: जहरीली शराब कांड में अब तक सात की मौत

by Madhurendra
Yamunanagar, poisonous liquor, death, police, funeral, dead body, ashes, health department, Asha Workers, village Phusgarh

यमुनानगर। यमुनानगर जिले में जहरीली शराब मामले में बीती रात गांव फूसगढ़ निवासी एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया है। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद दो लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए। अन्य गंभीर लोगों का पीजीआई चंडीगढ़ और मुलाना में इलाज हो रहा है। पुलिस ने बुधवार को अंतिम संस्कार किए गए 5 में से 2 की अस्थियों के सैंपल एकत्र किए। स्वास्थ्य विभाग और आशा वर्कर्स की टीमें तीनों गांव में घर- घर जाकर सर्वे करने में जुटी हैं।

दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर में कथित जहरीली शराब से पीने से मंगलवार की रात को मंडेबर और पंजेटो की माजरी गांव में छह लोगों की मौत होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जहरीली शराब पीकर फूसगढ़ में बुधवार की रात एक व्यक्ति की मौत हो गई। जहरीली शराब पीने चार लोगों की हालत गंभीर है, जिनमें तीन व्यक्तियों का चंडीगढ़ पीजीआई और एक व्यक्ति का मुलाना में इलाज हो रहा है।

जहरीली शराब पीने के बाद छह लोगों की मौत से तीनों गांव में मातम पसरा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और आशा वर्कर गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर जानकारी जुटा रहे हैं। शराब पीने वालों का परीक्षण किए जा रहे हैं। गुरुवार को फॉरेंसिक टीम ने श्मशान घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार किए गए दो मृतकों की अस्थियों के सैंपल लिए हैं। मरने वालों में चार मंडेबरी और दो पंजेटा का माजरा गांव के रहने वाले थे। जबकि बुधवार की रात मरने वाला एक व्यक्ति फूसगढ़ का है। इन लोगों ने मंगलवार रात को गांव में ही अवैध रूप से बिक रही शराब खरीदकर पी थी। जिसके बाद इनको उल्टियां शुरू हो गई और उसके बाद इन सभी ने दम तोड दिया।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.