City Headlines

Home » यूपीः अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आईआईटी BHU के छात्र उतरे सड़क पर

यूपीः अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आईआईटी BHU के छात्र उतरे सड़क पर

by Madhurendra
Kashi, IIT, BHU, student, student, teasing, arrest, director's office, protest, nude, video, pistol, UP, foreign student

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के विद्यार्थी बुधवार को फिर सड़कों पर उतर आए। साथी छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज छात्र-छात्राएं निदेशक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। धरनारत छात्राएं सेव माई डिग्निटी, सेव डॉटर, बिटिया से पीड़िता कब तक जैसे हाथ से लिखी तख्तिया लहराते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुखर रहे।
छात्रा का वीडियो भी बनाया
आईआईटी बीएचयू कैंपस में बीते एक नवम्बर को रात डेढ़ बजे दोस्त के साथ घूम रही एक छात्रा से बाइक सवार तीन युवकों ने बदसलूकी और छेड़खानी किया। इसके बाद पिस्टल दिखा छात्रा का निर्वस्त्र वीडियो भी बनाया। घटना के बाद बदमाश छात्रा और उसके साथी को धमकाते हुए फरार हो गए। इस घटना को लेकर छात्र-छात्राओं में नाराजगी बढ़ रही है।

धरनारत छात्रों के प्रमुख मांगों में बीएचयू परिसर में छात्राओं की सुरक्षा, दुर्व्यवहार के दोषियों पर कठोर कार्रवाई, बीएचयू परिसर में प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी और प्रकाश व्यवस्था, परिसर में दीवार बनाने की घोषणा पर जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन स्पष्टीकरण दें, दीवार नहीं बनेगी। रात्रि 10 बजे के बाद बाहरियों का प्रवेश सीमित हो, इसकी मांग की है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.