City Headlines

Home » ऑस्ट्रेलिया की दूरसंचार कंपनी ऑप्टस ठप , एक करोड़ से अधिक उपभोक्ता परेशान

ऑस्ट्रेलिया की दूरसंचार कंपनी ऑप्टस ठप , एक करोड़ से अधिक उपभोक्ता परेशान

by Sanjeev

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक ‘सिंगटेल ऑप्टस पीटीआई लिमिटेड’ (ऑप्टस) की सेवा बाधित हो गई है। इस वजह से एक करोड़ से अधिक उपभोक्ता इंटरनेट और फोन सेवाओं से वंचित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑप्टस ने माना है कि इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली क्रैश हो गई है और फोन लाइनें बाधित हो गईं। कंपनी के मुख्य कार्यकारी केली बायर रोजमारिन ने कहा है कि अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला, जिससे यह पता लग सके कि यह रुकावट हैकिंग या साइबर हमले का परिणाम है।
उन्होंने कहा है कि हमारी टीम सेवा को सुचारू करने की हर संभव कोशिश कर रही है। सेवा के जल्द बहाल होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा है कि इस कंपनी की मोबाइल फोन, लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.