केदारनाथ (उत्तराखंड)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारतीय जनता पारी के नेता और उनके चचेरे भाई वरुण गाँधी के बीच केदारनाथ में मुलाकात हुई है। विश्वस्त सूत्रों ने यह दावा किया है। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि दोनों के बीच कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई है। मुलाकात को महज इत्तिफाक कहा जा रहा है। दोनों भाई सालों बाद एक दूसरे से मिले हैं।
वरुण गांधी मंगलवार को केदारनाथ पहुंचे तो वहीं राहुल गांधी पहले से ही केदारनाथ में मौजूद हैं। वह रविवार को वहां पहुंचे थे जहां उनका कांग्रेस नेताओं के साथ ही केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी और अन्य पुरोहितों ने स्वागत किया था। इस दौरान राहुल गांधी ने केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की।
‘हेलीकॉप्टर से पहुंचे केदारनाथ’
कांग्रेस नेता के मुताबिक राहुल गांधी धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ आए हैं। उन्होंने बताया कि भगवान केदारनाथ की शाम को होने वाली आरती में वह शामिल हुए। इससे पहले, गांधी नई दिल्ली से देहरादून हवाई अडडे पहुंचे और वहां से सीधे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन और पूजा की।
इससे पहले राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘कल रात केदारनाथ महादेव के अभिषेक में सम्मिलित होने का आनंद प्राप्त हुआ, हर हर महादेव। वहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक राहुल ने अपनी यात्रा के पहले दिन केदारनाथ पहुंचे साधु गणों और श्रद्धालुओं को भंडारे में भोजन परोसा और बातचीत की। इसके बाद उन्होंने वहां पर आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति के दर्शन किये और लिखा, आदिगुरु शंकराचार्य जी की समाधि के दर्शन की बहुत समय से मन में अभिलाषा थी, आज यह अवसर इन खूबसूरत और पवित्र वादियों में प्राप्त हुआ।