City Headlines

Home » बालीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंची बाबा केदारनाथ के दरबार, लिया आशीर्वाद

बालीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंची बाबा केदारनाथ के दरबार, लिया आशीर्वाद

बदरीनाथ धाम में करेंगी रात्रि विश्राम

by Sanjeev

गोपेश्वर । बालीवुड कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी पुत्री राशी के साथ मंगलवार को भगवान केदारनाथ के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। केदारनाथ दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेत्री दोपहर में बदरीनाथ धाम पहुंचीं।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन मंगलवार को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ राजधानी देहरादून से केदारनाथ धाम पहुंचीं। केदारनाथ हेलीपैड पहुंचने पर बीकेटीसी और केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया। केदारनाथ मंदिर पहुंचकर फिल्म अभिनेत्री भगवान केदारनाथ की रुद्राभिषेक पूजा में शामिल हुईं। तत्पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने फिल्म अभिनेत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। फिल्म अभिनेत्री केदारनाथ मंदिर से बाहर आते ही प्रशंसकों से घिर गयीं और तीर्थयात्रियों ने उनके साथ सेल्फी ली।
उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की। केदारनाथ धाम के आलौकिक सौंदर्य को देख वे अभिभूत नजर आयीं। इस अवसर पर मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, प्रदीप सेमवाल, ललित त्रिवेदी मौजूद रहे। इसके बाद वह बीकेटीसी अध्यक्ष के साथ दोपहर में बदरीनाथ धाम पहुंचीं। बदरीनाथ हेलीपैड में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेत्री का स्वागत किया।
बालीवुड अभिनेत्री रवीना अपराह्न को देश के प्रथम सीमांत गांव माणा का भ्रमण करेंगी। माणा ग्रामवासियों से मिलेंगी और सरस्वती नदी, भीमपुल, गणेश गुफा, व्यास गुफा का दर्शन भी करेंगी।
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन शाम को माणा से बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल होंगी तथा बुद्धवार को प्रातः भगवान बदरीविशाल की वेदपाठ पूजा में सम्मिलित होकर मुंबई प्रस्थान करेंगी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.