नयी दिल्ली। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में विश्व कप के मुकाबले में एक अजीब घटना हुई है। श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है। टाइम आउट करार दिए जाने के बाद मैथ्यूज काफी गुस्से में नज़र आये।
श्रीलंका के बल्लेबाज समरविक्रमा के आउट होने के बाद यह घटनाक्रम हुआ। मैथ्यूज क्रीज पर गए तब उनके हेलमेट का एक साइड का स्ट्रिप खुला हुआ था। उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया था। इसके बाद टाइम पूरा हो गया और बांग्लादेश की तरफ से अपील कर दी गई। शाकिब अल हसन ने अपील की थी। इसके बाद अम्पायर ने मैथ्यूज को आउट दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार कोई बल्लेबाज इस तरह टाइम आउट हुआ है। मैथ्यूज ने बाद में शाकिब अल हसन और अम्पायर के साथ बात की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उनको मैदान छोड़कर जाना पड़ा। शाकिब नहीं माने। नियम यही है कि बल्लेबाज के आउट या रिटायरमेंट के बाद 3 मिनट के अंदर खेलने के लिए तैयार होना होता है।
मैथ्यूज ने जैसे ही हेलमेट को ठीक करना चाहा, इसकी स्ट्रिप टूटी हुई थी। इसके बाद नया हेलमेट मंगाया गया। तभी गेंदबाजी कर रहे शाकिब अल हसन ने अपील कर डाली और अम्पायर ने आउट दे दिया। इसके बाद शाकिब ने मैथ्यूज की कोई भी बात सुनने से इनकार कर दिया और बल्लेबाज को जाना पड़ा। मैथ्यूज ने टूटे हुए हेलमेट के बारे में अम्पायर को बताया भी था।
आईसीसी नियमों के आर्टिकल 40.1.1 के अनुसार कोई बल्लेबाज आउट होता है या रिटायर हो जाता है तो तीन मिनट के अंदर ही नए बल्लेबाज को खेलने के लिए तैयार हो जाना होता है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो बल्लेबाज आउट होगा। ख़ास बात तो यह है कि इस तरह आउट होने पर विकेट गेंदबाज के खाते में नहीं जोड़ा जाता।
श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज हुए टाइम आउट, अंतर्राष्ट्र्य क्रिकेट में हुई पहली बार ऐसी घटना
previous post