City Headlines

Home » उत्तराखंड: रेल लाइन पर निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में आग लगने से हड़कंप

उत्तराखंड: रेल लाइन पर निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में आग लगने से हड़कंप

by Madhurendra
Rishikesh, Karnaprayag, Rail Line, Tunnel Under Construction, Chemical, Fire, SDRF, Workers, Safe

ऋषिकेश। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत नगरासू में निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में आग लग लग जाने से मौके पर हड़कम्प मच गया। उस दौरान सुरंग के अंदर 44 मजदूर काम कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ व डीडीआरएफ जवानों ने आग बुझा कर सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।

एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि हादसा रविवार शाम करीब 7:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि नगरासू स्थित निर्माणाधीन टी-15 सुरंग के शुरुआती हिस्से में कुछ रासायनिक पदार्थ रखा था, जिसमें अचानक आग लग गई। वहां मौजूद मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेजी से बढ़ती गईं, जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही करीब आठ बजे एसडीआरएफ व डीडीआरएफ का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। दल ने आग को बुझा कर वहां फंसे सभी 44 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केमिकल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.