City Headlines

Home » भाजपा ने राजस्थान विस चुनाव की अंतिम सूची जारी की, कांग्रेस से आये MLA को भी दिया टिकट

भाजपा ने राजस्थान विस चुनाव की अंतिम सूची जारी की, कांग्रेस से आये MLA को भी दिया टिकट

विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन

by Madhurendra
Country, Internal Security, Threat, Bihar, Illegal Mosque, Madrasa, Seemanchal, Illegal Madrasa, Bihar Government, Nitish Government

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार देर रात उम्मीदवारों की छठी और अंतिम सूची जारी कर दी है। सूची में शेष तीन सीटों- बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

धौलपुर जिले की बाड़ी सीट पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट दिया है। मलिंगा रविवार को ही भाजपा में शामिल हुए थे। बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और बाड़मेर जिले की पचपदरा विधानसभा सीटी से अरुण अमराराम को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा सभी 200 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.