City Headlines

Home » युद्ध का असर : एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें 30 नवंबर तक निलंबित कीं

युद्ध का असर : एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें 30 नवंबर तक निलंबित कीं

by Sanjeev

।दिल्ली । इजराइल-हमास युद्ध को देखते हुए एयर इंडिया ने 30 नवंबर तक तेल अवीव की उड़ानें निलंबित कर दी हैं। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइंस कंपनी ने सात अक्टूबर से इजराइल के तेल अवीव जाने वाली या वहां से आने वालीं उड़ानें संचालित नहीं की हैं।
कंपनी के प्रवक्ता ने रविवार को जारी बयान में कहा कि इजराइल-हमास युद्ध के बीच एयर इंडिया ने भारत से तेल अवीव के लिए अपनी निर्धारित सभी उड़ानें 30 नवंबर तक के लिए निलंबित कर दी हैं। एयरलाइंस ने सात अक्टूबर से इजराइल के तेल अवीव जाने वाली या वहां से आने वालीं उड़ानें संचालित नहीं की हैं।
एयर इंडिया सामान्य तौर पर राजधानी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन की यें उड़ानें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को हैं। गौरतलब है कि एयर इंडिया ने पिछले महीने इजराइल-हमास के बीच वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत नई दिल्ली से तेल अवीव के बीच कुछ उड़ानें संचालित की थीं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.