City Headlines

Home » कोहली के विराट रूप के बाद चली जडेजा की फिरकी , टीम इंडिया की ‘सुनामी’ में बह गया साउथ अफ्रीका

कोहली के विराट रूप के बाद चली जडेजा की फिरकी , टीम इंडिया की ‘सुनामी’ में बह गया साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर भारत ने वर्ल्ड कप में दर्ज़ की लगातार आठवीं जीत

by Sanjeev

कोलकाता।  गेंदबाजों की सुनामी और विराट कोहली के शतक के आगे साउथ अफ्रीका ने घुटने टेक दिए। विराट के यादगार 49वें शतक और श्रेयस अय्यर की हाफ सेंचुरी की बदौलत 327 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका जडेजा (5 विकेट ), शमी और सिराज के तूफ़ान में तिनके की तरह उड़ गयी। पूरी टीम केवल 27 ओवर में 83 रन बनाकर ढेर हो गया और भारत ने विश्व कप में अपना लगातार आठवां मैच 243 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। जडेजा ने पांच विकेट चटकाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया था। दक्षिण अफ़्रीकी टीम जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उसके कोई बल्लेबाज़ विकेट पर नहीं टिक सके। दक्षिण अफ़्रीकी पारी में दूसरे ओवर में विकेट गिरने के सिलसिला शुरू हुआ और पूरी टीम 27.1 ओवरों में आउट हो गई। अफ़्रीका की तरफ से सर्वाधिक 14 रन मार्को यानसेन ने बनाया। वहीं भारत की ओर से रवींंद्र जडेजा ने पांच, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला।
अफ़्रीकी पारी की शुरुआत क्विंटन डी-कॉक और कप्तान तेंबा बावुमा ने संभल कर की। लेकिन इस वर्ल्ड कप में चार शतकों समेत सबसे अधिक रन बनाने वाले डी-कॉक के पांव पिच पर अधिक नहीं जम सके।
बुमराह और सिराज ने शुरुआती आठ ओवरों में केवल 21 रन दिए पर विकेट केवल एक ही आउट हुआ तो रोहित शर्मा 9वां ओवर करने अपने स्पिनर रवींद्र जडेजा को बुलाया।
जडेजा ने आते ही अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान तेंबा बावुमा को बोल्ड कर दक्षिण अफ़्रीका को दूसरा झटका दिया। रोहित ने इस ओवर के बाद फिर गेंदबाज़ी परिवर्तन किया और शमी को दूसरे छोर से ले आए।
शमी के इस ओवर में मार्करम ने लगातार दो गेंदों पर चौका जड़ा लेकिन पांचवी गेंद उन्होंने गुड लेंथ डाली जो थोड़ी नीचे रही और मार्करम के बल्ले से लगते हुए विकेट के पीछे चली गई।
विकेटकीपर केएल राहुल ने कोई ग़लती नहीं की और इसके साथ ही दक्षिण अफ़्रीका का तीसरा बल्लेबाज़ आउट हो कर पवेलियन लौट गया।
मैच में दो बार ऐसा भी मोड़ आया जब फ़ील्ड अंपायर को अपना फ़ैसला बदलना पड़ा। यह मैच के 13वें और 14वें ओवर में हुआ। 13वां ओवर रवींद्र जडेजा डाल रहे थे उनकी पांचवी गेंद दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ हेनरी क्लासेन के फ्रंट फ़ुट से जा टकराई और विकेटकीपर राहुल समेत उन्होंने एलबीडब्ल्यू की ज़ोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने उसे ठुकरा दिया।
इस पर ये दोनों खिलाड़ियों ने अपने कप्तान से डीआरएस लेने का ज़िरह किया. कुछ देर ठहर कर रोहित ने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर के निर्णय के बाद फ़ील्ड अंपायर को क्लासेन को आउट देना पड़ा। 14वां ओवर करने आए शमी की पहली ही गेंद रासी वान दर दुसें के पैड से जा टकराई. एक बार फिर अपील की गई पर अंपायर ने नकार दिया। केएल राहुल ने भी रिव्यू का इशारा किया और रोहित ने फ़ील्ड अंपायर से थर्ड अंपायर को फ़ैसला लेने का इशारा किया।
थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले पर बग़ैर लगे पैड पर सीधी जा लगी है और रीप्ले से यह भी ज़ाहिर हुआ कि गेंद लेग स्टंप पर हिट करती। तो फ़ैसला भारत के पक्ष में गया और इसके साथ ही दक्षिण अफ़्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
रवींद्र जडेजा ने अपने पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया। जडेजा की इस गेंद को मिलर स्वीप करना चाहते थे पर गेंद अंदर की ओर टर्न हुई और मिलर पूरी तरह चूक गए। इसके साथ ही उनकी गिल्लियां बिखर गईं। अपने अगले ही ओवर में जडेजा ने केशव महाराज को बोल्ड कर दिया.
मैच के 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने मार्को यानसन को जडेजा के हाथों कैच आउट करा दक्षिण अफ़्रीका के आठवें बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटाया।
कोहली का 35वें बर्थडे पर 49वां शतक
आख़िरकार विराट कोहली के बल्ले से वनडे में 49वां शतक आ ही गया। कोहली के शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय पारी में विराट ने सबसे अधिक 100 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को तेज़ शुरुआत दी. उन्होंने आतिशी बल्लेबाज़ी की। केवल 4.3 ओवर में भारत के 50 रन पूरे हुए तो अकेले रोहित ने 40 रन बनाए थे. हालांकि इसी स्कोर पर रोहित आउट हो गए। रोहित ने अपने 40 रन चार चौके और दो छक्के की बदौलत केवल 24 गेंदों पर बनाए। इसके बाद विराट कोहली पिच पर आए और उन्होंने भी शुरुआत तेज़ की। 14 गेंद खेलने तक कोहली ने 18 रन बना लिए थे। पर जब शुभमन गिल 23 रन बना कर 11वें ओवर में आउट हुए तो कोहली ने संभल कर खेलना शुरू कर दिया। श्रेयस अय्यर पिच पर आए पर वो गेंदों को पढ़ने में लगे रहे। उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे थे। दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने भी दोनों बल्लेबाज़ों पर दबाव बना दिया।
अगले सात ओवरों तक भारत ने केवल 17 रन बनाए और इस दौरान दोनों में से किसी के बल्ले से एक भी चौका नहीं निकला। लेकिन धीरे धीरे दोनों लय में आने लगे। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की।
विराट ने बर्थडे पर दिया फ़ैन्स को गिफ़्ट
भारत के 300 रन बनने के तुरंत बाद ही विराट कोहली ने अपना 49वां शतक पूरा किया। उन्होंने शतक के लिए 119 गेंदों का सामना किया। इसके साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों की बराबरी कर ली। आज ही विराट कोहली का जन्मदिन भी है और वो इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर समेत अन्य छह बल्लेबाज़ों के उस क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने अपने बर्थ डे पर वनडे में शतक जड़ा हो. विराट 101 रन बना कर नाबाद रहे। अंतिम ओवरों में रवींद्र जडेजा ने केवल 15 गेंदों पर 29 रन बटोरे और भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 326 रन बनाए।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.