बेंगलुरु। बारिश से बाधित मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत नूज़ीलैण्ड को 21 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने अपने सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरक़रार रखी है।
पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। इस मैच को अगर वे हार जाते तो वर्ल्ड कप में उनका सफर यहीं खत्म हो जाता और किसी सूरत में सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाते। न्यूज़ीलैंड को हराकर पाकिस्तान 8 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर आ गया है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि पाकिस्तान के लिए अब यहां से मैच जीतना आसान नहीं होगा, लेकिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने एक शानदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान को इस मैच में दमदार शुरुआत दिलवाई। मैच में बारिश आने की उम्मीद को देखते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने डकवर्थ लुइस फार्मूला लागु होने पर निधारित स्कोर से अपनी टीम को हमेशा आगे रखा।
मैच की दूसरी पारी में जब बारिश ने पहली बार खलल डाला तो पाकिस्तान की टीम डकवर्थ लुइस के निधारित स्कोर से 10 रन आगे चल ही थी। उन्हें 21.3 ओवर में कम से कम 150 रन बनाने थे, लेकिन उन्होंने 160 रन बना लिए थे। बारिश रुकने के बाद मैच को जब दोबारा से शुरू किया गया तब पाकिस्तान को जीत के लिए 41 ओवर में 342 रनों की जरूरत थी। फखर जमां और बाबर आजम ने मैच फिर से शुरू होने के बाद अपनी लय को बनाए रखा / मैच में जब दोबारा बारिश ने खलल डाला तो पाकिस्तान की टीम डकवर्थ लुइस स्कोर से 21 रन आगे थी। बारिश के कारण मैच फिर से शुरू कर पाना बहुत मुश्किल था। ऐसे में उन्होंने यह मैच 21 रनों से जीत लिया।
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, साउथ अफ्रीका टॉप-4 में
डकवर्थ लुईस मैथड से न्यूजीलैंड पर जीत के बाद पाकिस्तान के 8 पॉइंट्स हो गए। टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है, जबकि न्यूजीलैंड इतने ही पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है, क्योंकि उनका रन रेट बेहतर है। पाकिस्तान का एक मैच अब इंग्लैंड से बाकी है, इसे जीतने पर टीम के 10 पॉइंट्स हो जाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड अगर श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हार जाए तो पाकिस्तान चौथे नंबर पर फिनिश नॉकआउट स्टेज में क्वालिफाई कर जाएगा।
न्यूजीलैंड अगर श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच जीत गया तो पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से मैच जीतना होगा, ताकि टीम का रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो सके, क्योंकि इस सिचुएशन में दोनों टीमों के 10-10 पॉइंट्स रहेंगे और बेहतर रन रेट रखने वाली टीम ही सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेगी।
दूसरी ओर, इस नतीजे से साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। अफ्रीका टॉप-4 में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बन गई है।