City Headlines

Home » बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर आतंकियों ने किया जबरदस्त हमला, 14 सैनिकों की मौत

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर आतंकियों ने किया जबरदस्त हमला, 14 सैनिकों की मौत

by Sanjeev
Anantnag, Lashkar-e-Taiba, terrorists, killed

इस्लामाबाद/कराची, । पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें में कम से कम 14 सैनिक मारे गए।
बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुआ आतंकी हमला अबतक का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के सबसे ज्यादा सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने यह हमला उस वक्त किया, जब सैनिकों के दो वाहन पसनी से ग्वादर जिले के ओरमारा इलाके में जा रहे थे।
बयान के मुताबिक, आतंकियों की खोज में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। सेना की मीडिया शाखा ने हालांकि हमले के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.