City Headlines

Home » दबाबाज बॉयफ्रेंड दोस्तों संग गर्लफ्रेंड का करवाता रहा सामूहिक दुष्कर्म, शादी भी तुड़वाई

दबाबाज बॉयफ्रेंड दोस्तों संग गर्लफ्रेंड का करवाता रहा सामूहिक दुष्कर्म, शादी भी तुड़वाई

by Madhurendra
Jodhpur, girl, boyfriend, love affair, rape, photo, video, girlfriend, sexual exploitation, gang rape, engagement, fiance, photographs, blackmail

जोधपुर। कमिश्नरेट के जिला पूर्व में एक युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने प्रेमजाल में फांस कर पहली बार दुष्कर्म किया। फोटो वीडियो खींचकर दुष्कर्म करता रहा, फिर अपने छह अन्य दोस्तों से भी गर्लफ्रेंड का यौन शोषण करवाया। इतना ही नहीं गर्लफ्रेंड की दूसरी जगह सगाई होने पर उसके मंगेतर को फोटोग्राफ्स भेज दिए। पीडि़ता ने अब इस बारे में सामूहिक बलात्कार में केस दर्ज करवाया है।

एक पुलिस निरीक्षक ने बताया कि जिला पश्चिम की रहने वाली एक युवती की पहचान गौरव नाम के शख्स से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई फिर प्रेम हो गया। गत साल 26 नवंबर को युवती एक शादी समारोह में गई थी। जहां पर गौरव नाम का उसका दोस्त मिला। लघुशंका के लिए गई युवती को वह अपने साथ एक कमरे पर लेकर गया जहां दुष्कर्म किया और फिर फोटोग्राफ्स खींचने के साथ वीडियो बनाया। इसके बाद बॉयफ्रेंड ने शारीरिक संबंध के लिए दबाब बनाते हुए दोस्तों को भी शामिल कर दिया। युवती का आरोप है कि गौरव के छह अन्य दोस्तों जिनमें निरंजन, रॉबिन, सुधीर, संदीप और निशांत ने भी उससे कई बार दुष्कर्म किया। साल भर से यह लोग फोटो वीडियो से ब्लैकमेल करते रहे और यौनशोषण किया।

पुलिस निरीक्षक के अनुसार युवती की सगाई कई अन्य स्थान पर होने पर भी नामजद युवक उसे तंग और परेशान करने के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाते रहे। युवती के मना करने पर आरोपितों ने युवती के आपत्तिजनक फोटोग्राफ्स मंगेतर को भेज दिए। जिस पर उसकी सगाई टूट गई। पीडि़ता कल थाने पहुंची और सात के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। पुलिस निरीक्षक के अनुसार युवती गत वर्ष अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से लापता भी हुई थी और पुलिस में गुमशुदगी दर्ज होने पर उसे लाया गया था। फिलहाल सामूहिक दुष्कर्म में जांच की जा रही है। एसीपी स्तर के अधिकारी द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.