City Headlines

Home » वाइब्रेंट गुजरात रोड शो छह नवंबर को लखनऊ में

वाइब्रेंट गुजरात रोड शो छह नवंबर को लखनऊ में

by Madhurendra
Gujarat Government, Minister, Hrishikesh Patel, UP, Roadshow, Gandhinagar, Vibrant Gujarat, Global Summit, VGGS, Industry, VGGS

गांधीनगर। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण से पहले राज्य सरकार उद्योग जगत के अग्रणियों से बातचीत करने और उन्हें आगामी वीजीजीएस में आमंत्रित करने के लिए 6 नवंबर को लखनऊ में रोड शो का आयोजन करेगी। गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल रोड शो का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान मंत्री उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मुलाकात करेंगे।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण से पहले राज्य सरकार कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रोड शो का आयोजन कर चुकी है। नई दिल्ली में कर्टन रेज़र कार्यक्रम की सफलता और मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, जापान, यूरोप, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम और दक्षिण कोरिया में रोड शो का सफल आयोजन हो चुका है।

गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल, आरएसपीएल ग्रुप, वी गार्ड, सनसोर्स एनर्जी, डाबर इंडिया, यंग स्किल्ड इंडिया जैसे संगठनों के प्रमुखों के साथ कई व्यक्तिगत बैठकें करेंगे। एसोचेम गुजरात काउंसिल के अध्यक्ष चिंतन ठाकर स्वागत भाषण देंगे। उनके संबोधन के बाद वाइब्रेंट गुजरात 2024 को लेकर प्रमोशनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी और फिर गुजरात सरकार के ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल विभाग की प्रमुख सचिव आईएएस ममता वर्मा द्वारा गुजरात में मौजूद व्यावसायिक अवसरों पर एक प्रेजेंटेशन दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान एक “एक्सपीरियंस शेयरिंग सेशन” होगा। रोड शो के बाद मंत्री ऋषिकेश पटेल के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.