City Headlines

Home » महाराष्ट्रः केमिकल कंपनी हादसे में अब तक आठ की मौत, तीन लापता

महाराष्ट्रः केमिकल कंपनी हादसे में अब तक आठ की मौत, तीन लापता

by Madhurendra
Deceased, Raigarh, Family, Company, CM Kosh, Raigarh, Mahad MIDC, Blue Jet Healthcare Company, Explosion, Employees, Death, Missing

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड एमआईडीसी में ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में हुए विस्फोट में अब तक 8 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। इस घटना में अभी तीन लोग लापता हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम, पुलिस टीम और हेल्थ फाउंडेशन के कार्यकर्ता मौके पर शनिवार को भी लापता लोगों का शव ढूढ रहे हैं। इस घटना में मृतकों के आश्रितों को कंपनी की ओर से 30 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिंदे समूह के विधायक भरत गोगावले ने बताया कि बीमा कंपनियों की ओर मृतकों के परिजनों को और भी आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास जारी है। इस घटना में 7 मजदूर घायल हो गए हैं, इन सभी का इलाज महाड के ग्रामीण अस्पताल में जारी है।

महाड एमआईडीसी में स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में शुक्रवार को सुबह 10 बजे विस्फोट हुआ था। इसके बाद कंपनी में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि यहां धमाकों का सिलसिला शाम तक जारी था और करीब 20-25 धमाके हुए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था। भारी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने शुक्रवार को देर रात तक आग पर काबू पा लिया था। हालांकि विस्फोट और कंपनी में रसायन के रिसाव की वजह से मजदूरों को ढ़ूंढने में काफी दिक्कत आ रही थी। समाचार लिखे जाने तक मौके पर शनिवार को राहत और बचाव कार्य जारी है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.