इस्लामाबाद । पाकिस्तान में आम चुनाव अगले साल आठ फरवरी होंगे। इस तरह चुनावों की तारीखों को लेकर चलरही कयासबाजी पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने विराम लगाते हुए मतदान तारीख को मंजूरी दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की। इसके बाद तिथि की घोषणा की गई। इसके साथ ही देश में आम चुनाव को लेकर अनिश्चितता खत्म हो गई है। इससे पहले निर्वाचन आयोग के वकील ने शीर्ष कोर्ट से कहा था कि 11 फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे।