City Headlines

Home » सपा ने कमर कसी , यूपी में लोकसभा की 65 सीटों पर लड़ेगी , 15 सीटें विपक्षी गठबंधन के लिए छोड़ेंगे

सपा ने कमर कसी , यूपी में लोकसभा की 65 सीटों पर लड़ेगी , 15 सीटें विपक्षी गठबंधन के लिए छोड़ेंगे

by Sanjeev
akhilesh yadav, sp, congress, bharat jodo yatra, invitation, success, rahul gandhi, best wishes, twitter

लखनऊ। भले लोकसभा चुनाव होने में अभी कई महीने हों , उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। सपा की कार्यकारिणी बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई है।
सूत्रों के अनुसार सपा अध्यक्ष ने 65 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन लगभग फाइनल कर लिया है है। विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों के लिए सपा 15 सीटें छोड़ेगी। अमेठी, रायबरेली, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, आगरा, बागपत, मथुरा, बुलंदशहर, वाराणसी, प्रयागराज, बांसगांव, देवरिया, झासी, महाराजगंज इन सीटों को विपक्षी गठबंधन की अन्य पाटियों के लिए छोड़ दिया गया है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति और अन्य विषयों पर चर्चा के लिए यहां पार्टी राज्य मुख्यालय में सपा प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई । उन्होंने बताया, ‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें । इनमें से 65 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीतनी चाहिए। ‘ क्या अखिलेश ने यह कहकर उत्तर प्रदेश की 65 सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं ? इस सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा, ‘हां, उन्होंने यही संकेत दिए हैं। ‘
सपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अखिलेश ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव आने वाली पीढियों के भविष्य को भी तय करेगा और देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने का यह अंतिम चुनाव होगा । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा, “मौजूदा भाजपा सरकार शासन-प्रशासन का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेगी लिहाजा पार्टी के कार्यकर्ता इसकी निगरानी में लग जाएं। ”

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.