City Headlines

Home » धान कटाई करने खेत पहुंचे किसानों के मगरमच्छ को देखकर होश उड़े

धान कटाई करने खेत पहुंचे किसानों के मगरमच्छ को देखकर होश उड़े

by Madhurendra
Korba, Crocodile, Paddy, Villager, Sense, Stir, Farm, Rescue, Crocodile, Khunta Ghat Reservoir

कोरबा। जिले के सरहदी गांव परसदा में उस समय हड़कंप मच गया, जब धान कटाई करने पहुंचे ग्रामीणों की नजर खेत में घूम रहे भारी भरकम मगरमच्छ पर पड़ी। सूचना पर पहुंचे वन हमले ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को खूंटा घाट जलाशय में छोड़ा, तब कही जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

कटघोरा वनमंडल के पाली वन परिक्षेत्र में ग्राम परसदा स्थित है। यह गांव सरहदी इलाके में होने के साथ-साथ बिलासपुर जिले के  जलाशय से लगा हुआ है। जिसके कारण आए दिन क्षेत्र में खूंटा घाट जलाशय से निकलकर मगरमच्छ आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं। बुधवार को भी एक मगरमच्छ परसदा तक जा पहुंचा। यह मगरमच्छ गांव में रहने वाले लखेश्वर जगत के खेत में डेरा डाला हुआ था। इसकी भनक ग्रामीणों को तब लगी, जब वे लखेश्वर के साथ धान कटाई करने खेत पहुंचे। खेत में मगरमच्छ को घूमते देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अफसर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से भारी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता पाई। उसे पुन: खूंटा घाट जलाशय में छोड़ा गया।

हाल ही में एक मगरमच्छ परसदा के समीप स्थित एक गांव में घुस गया था। मगरमच्छ ने हमला कर ग्रामीण को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मगरमच्छ के जलाशय में छोड़े जाने से ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.