City Headlines

Home » अक्टूबर में UPI से 17.16 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लेन-देन हुआ

अक्टूबर में UPI से 17.16 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लेन-देन हुआ

by Madhurendra
New Delhi, Unified Payments Interface, UPI, Transaction, Izafa, Process, Banking, Mobile, National Payments Corporation of India, NPCI, X

नई दिल्ली। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए लेन-देन में लगातार इजाफा हो रहा है। यूपीआई ने अक्टूबर में कुल 17.16 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 1141 करोड़ लेन-देन प्रोसेस किया है। यह लगातार तीसरा महीना है, जब यूपीआई के जरिए 1000 करोड़ से ज्यादा लेन-देन किया गया है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने ‘एक्स’ पोस्ट पर बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अक्टूबर में कुल 17.16 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 1141 करोड़ लेन-देन किए गए हैं। सितंबर में यूपीआई से 15.80 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 1,056 करोड़ लेन-देन हुए थे। अगस्त में 15.76 लाख रुपये मूल्य के 1058 करोड़ लेन-देन यूपीआई के जरिए किए गए थे।

एनपीसीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में यूपीआई प्लेटफॉर्म ने कुल 139 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 8,376 करोड़ लेन-देन को प्रोसेस किया था। उससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 में 84 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 4,597 करोड़ लेन-देन प्रोसेस किए गए थे। पीडब्ल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2026-27 तक यूपीआई लेन-देन प्रति दिन 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.