City Headlines

Home » सीतापुर के दो लोगों की मदुरै ट्र्रेन आग हादसे में मौत, कई लोग झुलसे

सीतापुर के दो लोगों की मदुरै ट्र्रेन आग हादसे में मौत, कई लोग झुलसे

चारधाम यात्रा के लिए सीतापुर और लखीमपुर के कई यात्रियों ने बुक कराया था टिकट

by Madhurendra
sitapur,madurai train,fire accident,death,injured,burns,chardham yatra,tamilnadu

सीतापुर। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में लगी आग हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के सीतापुर के दो लोगों की मौत हो गई है। अन्य लोग घायल है। जिस ट्रैवेल एजेंसी ने यात्रियों की बुकिंग की थी, उसके कर्मचारी भी मौजूद थे।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, भसीन टूर एण्ड ट्रैवल्स एजेंसी ने चारधाम यात्रा के लिए सीतापुर और लखीमपुर के कई यात्रियों की टिकट बुक की थी। सभी यात्रा पर थे। 26 अगस्त की सुबह मदुरै यार्ड जंक्शन के पास पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस आग लग गई। इस हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो लोगों, सीतापुर के आदर्शनगर निवासी मिथिलेश कुमारी (62) और शत्रुदमन सिंह (65) के रूप में पहचान हुई है। इनके साथ ही आदर्शनगर के आठ अन्य लोग झुलसे हुए हैं जो वहां के आसपास अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे हैं। ट्रैवेल् एजेंसी कर्मी भी इस हादसे का शिकार हुए हैं। वह इन यात्रियों को तीर्थयात्रा पर ले जा रहा था। इसके अलावा लखीमपुर के भी कुछ यात्री है।
सीतापुर के ये लोग हुए हैं घायल 
मिथिलेश के दामाद ने बताया कि उनकी सास मिथिलेश (50) रामेश्वरम के दर्शन के लिए काफी उत्साहित थीं। उनकी मौत की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। हादसे में मिथिलेश के पति शिव प्रताप घायल हैं। शत्रुदमन की पत्नी भी घायल हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। जिले की नीरज मिश्रा व उनकी पत्नी सरोजनी गंभीर रूप से घायल हैं। शिव प्रताप की साली सुशीला सिंह भी गंभीर घायल हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.