City Headlines

Home » Rajsthan : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में प्रत्‍याशियों के बाबत रायशुमारी शुरू

Rajsthan : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में प्रत्‍याशियों के बाबत रायशुमारी शुरू

वरिष्‍ठ नेता जिलों में फीडबैक लेकर तीन से पांच दावेदारों का बना रहे हैं पैनल

by Madhurendra
MP, Vis Election 2023, Congress, Candidates, Kamal Nath, Chhindwara, Bhopal, Navratri, Congress First List, Kharge, KC Venugopal

जयपुर। राज्‍य में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी का दौर शुक्रवार से शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति सदस्य अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर पार्टी नेताओं के साथ बैठकें करके फीडबैक ले रहे हैं। इसके साथ दावेदारों से मिलकर भी राय ले रहे हैं। जयपुर में रविवार को शहर और देहात कांग्रेस की बैठकें बुलाई गई हैं। यहां प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य नेताओं से विचार विमर्श करेंगे।

जयपुर शहर कांग्रेस की बैठक रविवार सवेरे 11 से दोपहर दो बजे तक जिला कांग्रेस कार्यालय रामचंद्र जी का मंदिर हवामहल के सामने होगी। इसमें हाल ही नियुक्त जिला संगठन प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह व मंत्री साले मोहम्मद, जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी के साथ सांगानेर, बगरू, मालवीय नगर, आदर्श नगर, हवामहल, किशनपोल, विद्याधर नगर, सिविल लाइंस में आवेदकों व ब्लॉक अध्यक्षों से हर सीट को लेकर राय जानेंगे। इसके बाद देहात कांग्रेस की बैठक दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक जौहरी बाजार स्थित देवड़ी जी के मंदिर में होगी। इसमें भी टिकट के दावेदारों से जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।

प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे हर सीट पर कम से कम तीन और अधिकतम पांच दावेदारों का पैनल बनाएं। इसमें फीडबैक के आधार पर देखा जाएगा कि कौन-कौन सी सीट पर कौन जिताऊ हो सकता है। इस पैनल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिया जाएगा। इसके बाद 28 से 31 अगस्त तक जयपुर में ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें होंगी। बैठकों में प्रदेश कांग्रेस के पैनल और कांग्रेस के सर्वे रिपोर्ट पर मंथन होगा और उसके बाद एक राय से अंतिम पैनल बनाया जाएगा। स्क्रीनिंग की बैठकों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कमेटी के चेयरमैन और सदस्य मौजूद रहेंगे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.