City Headlines

Home » ‘कभी अलविदा ना कहना’ फिल्‍म का ट्रेलर आउट

‘कभी अलविदा ना कहना’ फिल्‍म का ट्रेलर आउट

by Madhurendra
yash kumar, raksha gupta, movie, Kabhi Alvida Na Kehna, trailer, entertaining screenplay, trailer

सुपर स्टार यश कुमार और रक्षा गुप्ता की अपकमिंग फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। यश कुमार एक बार फिर से समाज और संस्कार के दायरे में एक मनोरंजक पटकथा वाली फिल्म लेकर तैयार हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म के निर्माता सुजीत वर्मा हैं, जिनके साथ यश कुमार की ट्यूनिग कमाल की रही है। अब तो दोनों कई फिल्में साथ कर चुके हैं, जो एक से बढ़ कर एक रही है। अब एक शानदार कान्सेप्ट वाली फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं।

बात करें यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ के ट्रेलर की। इसके ट्रेलर का लेंथ 4:54 मिनट है। तकरीबन 5 मिनट के इस ट्रेलर में कई हाइलाइट हैं, जो आपको फिल्म की ओर आकर्षित करने वाली है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है, यश कुमार के कॉमेडी एक्शन से है और क्लाइमेक्स में वे फिल्म की अभिनेत्री रक्षा गुप्ता से दूर जाते नजर आते हैं। वैसे इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पति की है, जो अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार भी करता है और उसकी खुशी के लिए त्याग भी करता है। इसी स्टोरी लाइन पर इस फिल्म की कहानी बुनी गई है।

यश कुमार ने बताया कि फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ एक सम्पूर्ण पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है। यह फिल्म भोजपुरी को रिप्रजेंट करे, इसका प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म को दर्शकों का जितना प्यार मिलता है, कलाकार उतनी ही अच्छी फिल्में करने को प्रेरित होते हैं। इसलिए इस फिल्म को सभी जरूर अपने परिवार जनों के साथ देखें।

फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में यश कुमार और रक्षा गुप्ता के अलावा पवन सिंह की हेरोइन डिम्पल सिंह की भी झलक दिखने वाली है। इसके अलावा अमित शुक्ला, अनीता रावत, विनोद मिश्रा, सबा खान, राधे कुमार, वैष्णवी शाही, पूनम वर्मा, संजीव मिश्रा और नीलू यादव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार शेखर मधुर हैं। कहानी खुद यश कुमार ने लिखी है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.