City Headlines

Home » यूपी : कानपुर देहात में पत्नी की हत्या कर पति ने थाने में किया सरेंडर

यूपी : कानपुर देहात में पत्नी की हत्या कर पति ने थाने में किया सरेंडर

by Madhurendra
UP, Kanpur Dehat, wife, murder, husband, police station, surrender, police, dead body, post mortem

कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर पर पति ने लोहे के भारी औजार से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की, तभी आरोपित ने थाना में पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

भोगनीपुर थाना क्षेत्र पटेलनगर में रहने वाले अजय कुमार के परिवार में पत्नी उपासना और दो बच्चे हैं। उन्होंने बड़ी बेटी की शादी कर दी और बेटा कानपुर में पढ़ रहा है। घर में पति-पत्नी ही रह रहे थे। शुक्रवार की भोर में पति अजय मसाला कूटने वाले लोहे के खलमूसर से प्रहार कर पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस आरोपी को पकड़ती उससे पहले आरोपित अजय थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया।

घटना को लेकर पड़ोसियों द्वारा अवैध संबंध के शक में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने की चर्चाएं हैं। वहीं पुलिस की जांच में भी पता चला है कि अरोपी अजय पत्नी पर शक करता था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डे ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने प्रभारी निरीक्षक अपराध देवेन्द्र विक्रम सिंह के साथ साक्ष्य एकत्र किए हैं। आरोपित पुलिस की गिरफ्त में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.