मथुरा। थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत अर्द्धरात्रि दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत बीती रात मथुरा की तरफ से जा रही मोटरसाइकिल सादाबाद की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों में से तीन की मौत हो गई। बलदेव के गांव सेलखेड़ा के रहने वाले सत्येंद्र और पवन किसी काम के लिए बाइक लेकर मथुरा जा रहे थे। तभी मथुरा की तरफ से बाइक पर लौट रहे आकाश और राहुल की बाइक से टकरा गई। हादसे में सत्येंद्र, आकाश और राहुल की मौत हो गई, जबकि पवन घायल हो गया। घायल पवन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।
महावन थानाध्यक्ष ललित कुमार शर्मा ने बताया कि वह गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली की दो बाइक आपस में टकरा गई है। उन्होंने मौके पर देखा तो तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल था। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से मथुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।